July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

बनगोठड़ी कलां में वंशिका मैरिज गार्डन का शुभारम्भ

बनगोठड़ी कलां में वंशिका मैरिज गार्डन का शुभारम्भ

Inauguration of Vanshika Marriage Garden in Banagothadi Kalan

Inauguration of Vanshika Marriage Garden in Banagothadi Kalan

 

पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगोठड़ी कलां में रविवार को भाजपा नेता कैलाश मेघवाल व श्री मदन नाथ जी महाराज ने वंशिका मैरिज गार्डन का समारोह पूर्वक फित्ता काटकर उद्घाटन  किया।

वर्तमान समय में बदलते परिवेश में मैरिज गार्डन एवम विवाह स्थलों का महत्व बढ़ा है ।शहरों से  शुरू हुए  मैरिज गार्डन एव  विवाह स्थलों का चलन अब गांवों में भी शुरू हो गया है ।

सभी लोग अब  एक ही छत के नीचे अपने समारोह  सम्पन्न करना जाहते है मैरिज गार्डन में लोगों को एक ही स्थान पर समारोह की सुविधाए  उपलब्ध  हो जाती है ।

पिलानी, चिड़ावा क्षेत्र लगातार इस विषय में आगे बढ़ रहा है। उसी दृष्टिकोण में नजदीकी गांवो में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगोठड़ी में भी वंशिका मैरिज गार्डन का शुभारम्भ  किया गया है

इस शानदार  सौगात का उद्घाटन कैलाश मेघवाल व  श्री मदन नाथ जी महाराज ने किया ।

इस दौरान पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव बनगोठड़ी कलां सहित आसपास गांव के ग्रामीण जन भी मौजूद रहे ।

भाजपा नेता कैलाश मेघवाल ने वंशिका मैरिज गार्डन के संचालकों से  सभी स्थानीय विवाह में परिवार जैसी जिम्मेदारी के साथ व्यवहार और मेज़बानी करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर गांव के सरपंच राजवीर जी,,बीडीसी मेंबर सुरेंद्र जी, पूर्व सरपंच सुभाष जी धतरवाल, संजय जी बांगड़वा ,सुरेंद्र जी शेखावत ,सुरेंद्र जी धत्तरवाल ,भवानी सिंह जी शेखावत ,शेरसिंह शेखावत, सूरत सिंह धनकर ,सतवीर जी पूनिया ,बलबीर जी बांगड़वा ,भवर लालजी मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्वागत कर्ता जगदीश सिंह जी और रामचंद्र जी , कृष्ण सिंह जी, राधेश्याम सिंह जी , बिशन सिंह जी, राजू सिंह जी, रामपाल सिंह जी , कंवरपाल सिंह जी, वीरपाल सिंह जी, प्रदीप सिंह जी , जितेन्द्र सिंह जी, पवन सिंह ने किया।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-