July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Attack on administration and police team that went to take action on encroachment in Bawai, seven people including Tehsildar injured

बवाई में अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए गए प्रशासन व पुलिस टीम पर हमला, तहसीलदार समेत सात लोग घायल

Attack on administration and police team that went to take action on encroachment in Bawai, seven people including Tehsildar injured

बवाई में अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए गए प्रशासन व पुलिस टीम पर हमला, तहसीलदार समेत सात लोग घायल

Attack on administration and police team that went to take action on encroachment in Bawai, seven people including Tehsildar injured

 

खेतड़ी के बबाई में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग की टीम व पुलिसकर्मियों की टीम पर मंगलवार को अतिक्रमण करने वालों ने पथराव कर दिया। इस दौरान  तहसीलदार सहित प्रशासनिक टीम के सात  कर्मचारी चोटिल हो गए व  तहसीलदार की गाड़ी व एक जेसीबी मशीन के शीशे भी टूट गए। घटना की सूचना पर आरएसी और अन्य थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पथराव होने से नायब तहसीलदार विजयपाल, पटवारी सरिता, मुकेश सिंगल, भूअभिलेख निरीक्षक सूरजमल, ड्राइवर रामसिंह, एएसआई भोलाराम को हल्की आई है। इस दौरान नायब तहसीलदार की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन की टीम पर पथराव होने की सूचना पर एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव सहित खेतड़ी, मेहाड़ा, खेतड़ीनगर व आरएसी को जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस का भारी लवाजमा देख पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए, जिस पर पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस संबंध में एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों पर पथराव करने वालो की पहचान कर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह है मामला

एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि बबाई के 400 केवी जीएसएस के सामने सरकारी भूमि जो औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित है उक्त भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कृषि कास्त की जा रही है।वही उक्त  जमीन में पिछले कई दिनों से कुछ लोगों ने होटल, दुकानें और आवासीय मकान बनाकर अवैध निर्माण कर लिया गया था। जिसको लेकर पूर्व में भी प्रशासन ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अतिक्रमण करने वाले लोगों ने प्रशासन की कोई सुनाई नहीं की और रातों-रात अवैध तरीके से निर्माण कर भूमि पर कब्जा किया जा रहा था।इसकी सूचना पर राजस्व विभाग व पुलिस की टीम जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं। टीम ने ज्योंहि अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया, कुछ ग्रामीणों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।

यह हुए चोटिल

हमले में तहसीलदार खेतड़ी विवेक कटारिया ,नायब तहसीलदार विजयपाल, हल्का पटवारी सरिता व मुकेश कुमार सिंघल , हल्का गिरदावर सूरजमल सैनी,ड्राइवर रामसिंह, तथा पुलिस कर्मी भोला राम के चोट आई है।

मौके से फरार हुए आरोपी

प्रशासन की टीम पर पथराव होने की सूचना पर एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव सहित खेतड़ी, मेहाड़ा, खेतड़ीनगर व आरएसी को जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस का भारी लवाजमा देख पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए, जिस पर पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस संबंध में एसडीएम जयसिंह चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों पर पथराव करने वालो की पहचान कर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-