July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Four accused of counterfeiting in Budana village arrested

Four accused of counterfeiting in Budana village arrested

बुडाना गांव में नकबजनी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बुडाना गांव में नकबजनी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Four accused of counterfeiting in Budana village were arrested
Four accused of counterfeiting in Budana village arrested
Four accused of counterfeiting in Budana village were arrested

 

थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये नकबजनी के चार मुल्जिम बालकराम, शिशुपाल उर्फ कान्हा, नरेन्द्र उर्फ नीरू व कमल को किया गिरफ्तार

बुडाना गांव में नकबजनी करने वाले चार आरोपियों को गिया गिरफ्तार

बगड़ पुलिस ने बुडाना गांव में नकबजनी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ श्रवण कुमार ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के सुपरविजन में गठित टीम ने नकबजनी के चार आरोपी बालकराम, शिशुपाल उर्फ कान्हा नरेन्द्र व कमल को किया गिरफ्तार किया है। एसएचओ श्रवण कुमार ने बताया कि 21 जुलाई 2022 को परिवादिया ओमरता पत्नी दिनेश कुमार जाट बुडाना निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की रात्रि में अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर सोने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। टीम को घटना करने वाले लोगों का मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बरडिया गांव के होने का पता चला जिसकी तलाश में टीम द्वारा लगातार करीब दो महीने से घटना करने वाले लोगों के रहने व आने जाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते रही। करीब 10 बार पुलिस टीम द्वारा दबिश देने व 11 सौ किलोमीटर पीछा करने के बाद सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी बालकराम बाछड़ा निवासी बरड़िया, शिशुपाल उर्फ कान्हा बाछड़ा निवासी बरड़िया , नरेन्द्र उर्फ नीरू बाछड़ा निवासी बरड़िया व कमल बरड़िया चारो नीमच मध्यप्रदेश को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड के लिए भेजा गया।

पुलिस टीम में एसएचओ श्रवण कुमार, दिनेश कुमार, चैनाराम, रूपेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार व अनिल शामिल थे।

थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुये नकबजनी के चार मुल्जिम बालकराम, शिशुपाल उर्फ कान्हा, नरेन्द्र उर्फ नीरू व कमल को किया गिरफ्तार

 

 

टीम को घटना करने वाले लोगों का मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बरडिया गांव के होने का पता चला जिसकी तलाश में टीम द्वारा लगातार करीब दो महीने से घटना करने वाले लोगों के रहने व आने जाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते रही। करीब 10 बार पुलिस टीम द्वारा दबिश देने व 11 सौ किलोमीटर पीछा करने के बाद सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी बालकराम बाछड़ा निवासी बरड़िया, शिशुपाल उर्फ कान्हा बाछड़ा निवासी बरड़िया , नरेन्द्र उर्फ नीरू बाछड़ा निवासी बरड़िया व कमल बरड़िया चारो नीमच मध्यप्रदेश को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड के लिए भेजा गया। पुलिस टीम में एसएचओ श्रवण कुमार, दिनेश कुमार, चैनाराम, रूपेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार व अनिल शामिल थे।टीम को घटना करने वाले लोगों का मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बरडिया गांव के होने का पता चला जिसकी तलाश में टीम द्वारा लगातार करीब दो महीने से घटना करने वाले लोगों के रहने व आने जाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते रही। करीब 10 बार पुलिस टीम द्वारा दबिश देने व 11 सौ किलोमीटर पीछा करने के बाद सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी बालकराम बाछड़ा निवासी बरड़िया, शिशुपाल उर्फ कान्हा बाछड़ा निवासी बरड़िया , नरेन्द्र उर्फ नीरू बाछड़ा निवासी बरड़िया व कमल बरड़िया चारो नीमच मध्यप्रदेश को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड के लिए भेजा गया। पुलिस टीम में एसएचओ श्रवण कुमार, दिनेश कुमार, चैनाराम, रूपेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार व अनिल शामिल थे।टीम को घटना करने वाले लोगों का मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बरडिया गांव के होने का पता चला जिसकी तलाश में टीम द्वारा लगातार करीब दो महीने से घटना करने वाले लोगों के रहने व आने जाने के बारे में जानकारी प्राप्त करते रही। करीब 10 बार पुलिस टीम द्वारा दबिश देने व 11 सौ किलोमीटर पीछा करने के बाद सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी बालकराम बाछड़ा निवासी बरड़िया, शिशुपाल उर्फ कान्हा बाछड़ा निवासी बरड़िया , नरेन्द्र उर्फ नीरू बाछड़ा निवासी बरड़िया व कमल बरड़िया चारो नीमच मध्यप्रदेश को चितौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड के लिए भेजा गया। पुलिस टीम में एसएचओ श्रवण कुमार, दिनेश कुमार, चैनाराम, रूपेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार व अनिल शामिल थे।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-