July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Devsena respected Budania's daughter

Devsena respected Budania's daughter

बुडानिया की बेटी का देवसेना ने किया सम्मान

बुडानिया की बेटी का देवसेना ने किया सम्मान

Devsena respected Budania's daughter
Devsena respected Budania's daughter
Devsena respected Budania’s daughter

 

बुडानिया की बेटी का देवसेना ने किया सम्मान

चूरू जिले की चांदकोठी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययन कर रही है।

मण्ड्रेला. ग्राम पंचायत बुडानिया की बेटी का गत दो माह में एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो में तीन पदक जीतने पर देवसेना के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सम्मान किया गया।

गांव बुडानिया के हवलदार सत्यवीर गुर्जर की बेटी निकिता गुर्जर  ने 18 सितंबर को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।तथा 13 से 16 अक्टूबर तक कुवैत में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक व गोवाहाटी में रजत पदक हासिल किया था।

उल्लेख है कि निकिता गुर्जर

चूरू जिले की चांदकोठी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययन कर रही है।

देव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि निकिता गुर्जर की ओर से दो माह में तीन बड़ी प्रतियोगिता जीतकर गुर्जर समाज की इस बेटी ने समाज व देश का मान बढ़ाया है। बेटियों को बोझ समझने वाले समाज ने जब से बेटियों को शिक्षा के साथ खेल में भेजना शुरू किया तब से बेटियों ने बेटों से ज्यादा परिवार व समाज का नाम बढ़ाया है।इस मौके पर धर्मपाल गुर्जर केशरीपुरा,नरेश खटाना, विजय कुमार,हजारीलाल खटाना,मुकेश नून,राकेश कसना,हरीश कोहली आदि मौजूद थे।

Devsena respected Budania's daughter
Devsena respected Budania’s daughter

 

 

 

बुडानिया की बेटी निकिता गुर्जर ने शनिवार को सम्पन्न आसाम के गुवाहाटी में आयोजित 37वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में अंडर 18 वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।गाँव बुडानिया के हवलदार सत्यवीर गुर्जर की बेटी निकिता ने 18 सितंबर को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।तथा 13 से 16 अक्टूबर तक कुवैत में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था।उल्लेख है कि निकिता चूरू जिले की चांदकोठी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययन कर रही है।निकिता गुर्जर द्वारा इस उपलब्धि के हासिल करने पर गांव बुडानिया व ननिहाल केशरीपुरा में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।देव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि निकिता द्वारा दो माह में दो बड़ी प्रतियोगिता जीतकर गुर्जर समाज की इस बेटी ने समाज व देश का मान बढ़ाया है।निकिता के गांव बुडानिया आने पर भव्य स्वागत किया जावेगा।

बुडानिया की बेटी निकिता गुर्जर को उनकी इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाईया

बुडानिया की बेटी निकिता गुर्जर ने शनिवार को सम्पन्न आसाम के गुवाहाटी में आयोजित 37वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में अंडर 18 वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।गाँव बुडानिया के हवलदार सत्यवीर गुर्जर की बेटी निकिता ने 18 सितंबर को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।तथा 13 से 16 अक्टूबर तक कुवैत में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था।उल्लेख है कि निकिता चूरू जिले की चांदकोठी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययन कर रही है।निकिता गुर्जर द्वारा इस उपलब्धि के हासिल करने पर गांव बुडानिया व ननिहाल केशरीपुरा में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।देव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि निकिता द्वारा दो माह में दो बड़ी प्रतियोगिता जीतकर गुर्जर समाज की इस बेटी ने समाज व देश का मान बढ़ाया है।गांव बुडानिया के हवलदार सत्यवीर गुर्जर की बेटी निकिता गुर्जर  ने 18 सितंबर को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था।तथा 13 से 16 अक्टूबर तक कुवैत में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक व गोवाहाटी में रजत पदक हासिल किया था।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-