July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Budania's darling Nikita Gurjar won bronze medal in Karnataka

बुडानिया की लाडली निकिता गुर्जर ने कर्नाटक में जीता कांस्य पदक

बुडानिया की लाडली निकिता गुर्जर ने कर्नाटक में जीता कांस्य पदक

Budania’s darling Nikita Gurjar won bronze medal in Karnataka

Budania’s darling Nikita Gurjar won bronze medal in Karnataka

 

चार माह में पांचवा पदक जीता निकिता गुर्जर ने

बुडानिया की लाडली निकिता गुर्जर ने कर्नाटक में जीता कांस्य पदक

चार माह में पांचवा पदक जीता

 

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुडानिया की लाडली बेटी निकिता गुर्जर पुत्री हवलदार सतवीर गुर्जर पिछले चार महीनों में पांच पदक जीतकर गांव सहित क्षेत्र का देश मे नाम रोशन किया है।

शनिवार को कर्नाटक में आयोजित 18 युथ एथलीट चैंपियनशिप कर्नाटक उडुपी में निकिता ने एथलीट प्रतियोगिता डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक जीतकर गांव व झुंझुनूं जिले सहित चूरू जिले का नाम रोशन कर रही है।

निकिता की इस उपलब्धि पर पूर्व सरपंच नागरमल रावत,देवसेना खेतड़ी के अध्यक्ष रमेश रावत भोड़की,चिड़ावा अध्यक्ष नरेश गुर्जर,मुकेश दोराता,मक्खन दोराता,जयप्रकाश गुर्जर,मुकेश गुर्जर ने शुभकामनाएं दी।

देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि निकिता ने चार माह में विदेश सहित देश मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।पर अभी तक सरकार की ओर से निकिता को कोई सहायता नही मिली है।

इस सबंध में उन्होंने खेल मंत्री अशोक चांदना को निकिता की उपलब्धि पर राज्य सरकार से अनुदान राशि देने की मांग की है।

यदि सरकारी सहायता मिल जाए तो उसे अच्छी ट्रेनिंग मिल सकती है।वह देश के लिए पदक जीत सकती है।
वर्तमान में निकिता पिलानी के नजदीक चूरू जिले की चांदकोठी गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वी में अध्ययन कर रही है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-