July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

The newly elected President of Budania Cooperative Society, Fauji Gajannad Meena met Transport Minister Ola.

The newly elected President of Budania Cooperative Society, Fauji Gajannad Meena met Transport Minister Ola.

बुडानिया सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फौजी गजान्नद मीणा ने परिवहन मंत्री ओला से मुलाकात की

बुडानिया सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फौजी गजान्नद मीणा ने परिवहन मंत्री ओला से मुलाकात की

The newly elected President of Budania Cooperative Society, Fauji Gajannad Meena met Transport Minister Ola.
The newly elected President of Budania Cooperative Society, Fauji Gajannad Meena met Transport Minister Ola.
The newly elected President of Budania Cooperative Society, Fauji Gajannad Meena met Transport Minister Ola.

 

बुडानिया सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फौजी गजान्नद मीणा ने परिवहन मंत्री ओला से मुलाकात की।

मण्ड्रेला ग्राम पंचायत बुडानिया की बुडानिया सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फौजी गजान्नद मीणा ने आज परिवहन एंव सङक सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के अरड़ावता स्थित आवास पर मुलाकात कर बधाई दी एंव आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर खुडिया सहकारी समिति अध्यक्ष डा अमित कुमार, कांग्रेस के युवा नेता विकास गुर्जर, विनोद सिराधना, सन्दीप बलौदा व रामनिवास झाझाङिया मोजूद थे।
मंत्री ओला ने पुरा सहयोग करने की बात कही।

मण्ड्रेला ग्राम पंचायत बुडानिया की बुडानिया सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फौजी गजान्नद मीणा ने आज परिवहन एंव सङक सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के अरड़ावता स्थित आवास पर मुलाकात कर बधाई दी एंव आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर खुडिया सहकारी समिति अध्यक्ष डा अमित कुमार, कांग्रेस के युवा नेता विकास गुर्जर, विनोद सिराधना, सन्दीप बलौदा व रामनिवास झाझाङिया मोजूद थे।
मंत्री ओला ने पुरा सहयोग करने की बात कही।

नवनिर्वाचित शिश्यूं ग्राम सेवा सहकारी समिति लि.शिश्यूं के अध्यक्ष श्री जवाहर मल जी ओला व उपाध्यक्ष श्री गुलाब सिंह जी छबरवाल तथा अन्य संचालक मंडल के सदस्यों के साथ दांतारामगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्री विरेन्द्र सिंह जी के आवास पर जाकर विधायक जी का माला व साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा विधायक जी द्वारा सभी सदस्यों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया ।और सभी सदस्यों को कहा कि आप सभी जनता की सेवा करें और किसानों को सहकारी से ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलायें।

हनुमानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
मंडावा. मंडावा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हनुमानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी रामदेव सिंह महला व पैम्स मैनेजर राकेश कुमार का सुमित कुमार दुलड़ ने बताया कि हनुमानपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर पवन कुमार दुलड़ व उपाध्यक्ष पद पर नेमीचंद शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सभी वार्ड के सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिनमें वार्ड 1 से नेमीचंद शर्मा, वार्ड 2 से करणीराम महला, वार्ड 3 से दयाराम दुलङ, वार्ड 4 से शिशुपाल सिंह नारनौलिया, वार्ड 5 से प्रदीप दुलङ, वार्ड 6 से विनीता, वार्ड 8 से मन्जू देवी, वार्ड 9 से पवन दुलङ, वार्ड 10 से ओमप्रकाश दुलङ, वार्ड 11 से बजरंगलाल व वार्ड 12 से विकासचन्द्र को निर्विरोध निर्वाचित किया गया जबकि वार्ड 7 से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। इस मौके पर हनुमान पुरा पंचायत मुख्यालय पर पूर्व सरपंच हरफूल सिंह दुलड, पूर्व अध्यक्ष फूल सिंह दुलड़, संदीप, रजनीश, शिशुपाल, संत कुमार, अविनाश, सरपंच पति सुभाष, गुलाब सिंह, अर्जुन सिंह, परमेश्वर लाल, बंशीधर, विद्याधर, योगेश, सुबोध, सतीश सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों में सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सही सदस्यों को बधाई दी।

ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष का किया सम्मान

सूरजगढ. कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल काजड़ा में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष नरेश कुमार का साफा पहना कर कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल काजङा निदेशक अमित शर्मा ने स्वागत किया। सम्मान समारोह के अतिथि ग्राम सेवा सहकारी समिति फरट के अध्यक्ष हवा सिंह, भगीना अध्यक्ष सत्यवीर, सुबेदार हीरालाल, श्योनारायण, बिजौली पूर्व सरपंच रामानंद, रमेश शर्मा रहे। समारोह मे स्कूल की छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नवनिर्मित समिति के निर्वाचित सदस्य भी समारोह मे उपस्थित रहे। सम्मान समारोह मे प्रमोद नांगवान, राजेश, शशिकांत, कप्तान माता दीन, पूर्व सरपंच मदन चनेजा, सुरेश, मुकेश, सुनील, प्रभु राम धाणक, संजय सेन, मान सिंह, जगवीर, रामस्वरूप, दरिया सिंह, विजेन्द्र, मनजीत मौजूद रहे।

गंगापुर सेवा समिति के सचिव एवं नगर परिषद में मनोनीत पार्षद -मिर्जापुर के ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ..प्रमुख व्यवसायी , सियासती समीकरणों के शिल्पकार….क्षेत्र के नौकरशाहों के साथ-साथ सभी के विश्वासपात्र……. वचन के पक्के.है बोल दिया तो होगा ही..
न केवल हम जैसे छोटे भाइयो को बल्कि हमारे क्षेत्र के बड़े बड़े राजनीतिज्ञों को कड़वे प्रवचन सुनाने में देर नही लगाते… लेक़िन मन के साफ .. इसलिए इनकी बातों को सब आत्मीय अंदाज में स्वीकारते है।सब से उनके समंध हंसी मजाक और कहने सुनने वाले है।श्याम बाबा मंदिर समिति के सचिव है भाईसाहब और बाबा के मंदिर निर्माण मे आगे से आगे श्याम प्रेमियों की मदद की है।बाबा की कृपा इनपर पूरी है।
आज वीरू भाई साहब का जन्म दिवस है मैं परमपिता से प्रार्थना करूँगा की आप इसी प्रकार सबके सहयोगी बने रहे.. प्रभु आपको एक दीर्घायु-स्वस्थायु जीवन प्रदान करे–एडवोकेट राजेश जैमिनी राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर ब पूर्व पार्षद नगरपरिषद गंगापुर सिटी
मुलाकात के लिए पधारे ग्राम सेवा सहकारी समिति डबली कलां के अध्यक्ष श्री चंदूराम मूंढ, उपाध्यक्ष श्री दयाराम बरोड़ व संचालक मंडल के नवनिर्वाचित सदस्यों तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति इंद्रगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह व ग्राम सेवा सहकारी समिति रतनपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संतराम पोटलिया को निर्वाचन की बधाई दी। इनके साथ आए क्षेत्र के सक्रिय सहयोगियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न मसलों पर विचार- विमर्श किया।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-