July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मण्ड्रेला कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क का नाम सेठ सत्यनारायण रुंगटा के नाम हुआ

मण्ड्रेला कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क का नाम सेठ सत्यनारायण रुंगटा के नाम हुआ

The main market street of Mandrella town was named after Seth Satyanarayan Rungta.

The main market street of Mandrela town was named after Seth Satyanarayan Rungta.
The main market street of Mandrella town was named after Seth Satyanarayan Rungta.

 

मण्ड्रेला कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क का नाम सेठ सत्यनारायण रुंगटा के नाम हुआ

मण्ड्रेला कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क का गुरुवार को सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सेठ सत्यनारायण रुंगटा के नाम नामकरण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रवासी नासिक रत्न ललित कुमार रुंगटा का कस्बेवासियों ने स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि भामशाह ललीत रूँगटा को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी द्वारा वर्ष 2021 में आइकॉनिक महाराष्ट्र अवार्ड तथा वर्ष 2022 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंदे द्वारा नासीक रत्न से नवाजा जा चुका है।

ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल व सरपंच शेखावत ने बताया कि जल्द ही कस्बे की अन्य सड़को का नाम भी कस्बे के विकास सहित देश सेवा में कार्य कर कस्बे का नाम रोशन करने वाले लोगों के नाम से सड़कों का नामकरण किया जाएगा।

जिससे युवाओं को उनसे प्रेरणा मिले व साथ ही कस्बे का विकास भी हो।

मुख्य अतिथि प्रवासी ललित रुंगटा ने सड़क का उसने पिता के नाम पर नामकरण करने पर उक्त सड़क पर स्ट्रिक लाइट सहित सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा करते हुए भविष्य में सड़क की रख रखवा सहित कस्बे में अन्य विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर बड़ी सख्या में कस्बे के मौजीज लोग उपस्थित थे।

 

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-