July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

The annual festival is jointly celebrated in two government schools of Mandrella,

मण्ड्रेला की दो सरकारी स्कूलों का संयुक्त रूप से मनाया वार्षिकोत्सव

The annual festival is jointly celebrated in two government schools of Mandrella,

मण्ड्रेला की दो सरकारी स्कूलों का संयुक्त रूप से मनाया वार्षिकोत्सव,

The annual festival is jointly celebrated in two government schools of Mandrella,

 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को  स्कूल कर्मोनित करवाने पर पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का किया अभिनंदन

मण्ड्रेला की दो सरकारी स्कूलों का संयुक्त रूप से मनाया वार्षिकोत्सव,
दानदाताओं का किया सम्मान
स्कूल कर्मोनित करवाने पर पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया का किया अभिनंदन

मण्ड्रेला कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व श्री मती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का सयुक्त वार्षिकोत्सव सीबीईओ ओमप्रकाश नायक की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया थे।

विशिष्ट अतिथि चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी,एसीबीईओ मनीष चाहर पिलानी,नफीस मंडेलिया,अब्दुल अजीज खान,प्यारेलाल बोला,सहीराम डूडी,ख्यालीराम सैनी,उल्लास चेजारा,प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह मीणा,अनुज लमोरिया,प्रधानाध्यापक विनोद गेट,संजय सैनी सरपंच गोठड़ा, अनिल कटेवा सरपंच बख्तावरपुरा आदि थे।

विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।

विद्यायर्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

अतिथियों ने दोनों स्कूलों के दानदाताओं सहित प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मान किया।

इस मौके पर विधायक चंदेलिया ने कस्बे को शिक्षा नगरी बनाने के लिए कोई कमी नही रहने की बात कहते हुए सरकारी स्कूल में आगामी सत्र में विज्ञान संकाय स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया।पिलानी विधानसभा को जल्द कुम्भाराम चौधरी जल योजना से जोड़ने की बात कही।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को कर्मोनित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय करने पर ग्रामीणों ने विधायक चंदेलिया का सम्मान किया।

मंच संचालन व्यख्याता पुष्पा पाठक,ललिता चौधरी,पूजा झाझड़िया ने किया।

प्रधानाचार्य अनुज लमोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके उपेंद्र धत्तरवाल,सत्यपाल चाहर,रोहिताश शर्मा,वीरेंद्र सिंह निर्वाण,पवन जांगिड़,निहालसिंह सूरा, सत्यवीर सिंह,पुष्पेंद्र सैनी,सुमेर सिंह,विक्रम नीमड़,रघुनंदन टिबड़ा, राकेश सैनी,रफीक सोलंकी,रविकांत रुंगटा,हरलाल सिंघल,डॉ धर्मवीर शर्मा,महेंद्र सिंह लमोरिया,मनरूप स्वामी,सुभाषचंद्र भाम्बू अलीपुर, बनवारीलाल आलड़िया,गफूर रंगरेज,मोहनलाल सिंघल,यूसुफ शेख, मामराज कनोडिया,महादेव कुमावत,पवन योगी,यूसुफ सैय्यद चिरागअली खान,मुंशी काजी आदि,नन्दलाल सिंघल,चिरगुदीन मणियार आदि मौजूद थे।

वीडियो पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-