July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मण्ड्रेला के नेहरा अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 250 से अधिक मरीज लाभान्वित

Voluntary blood donation and free medical camp organized at Nehra Hospital, Mandrela, more than 250 patients benefitted

मण्ड्रेला के नेहरा अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 250 से अधिक मरीज लाभान्वित

Voluntary blood donation and free medical camp organized at Nehra Hospital, Mandrela, more than 250 patients benefitted

 

मण्ड्रेला के नेहरा अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 250 से अधिक मरीज लाभान्वित

मण्ड्रेला कस्बे के नया बस स्टैंड स्थित नेहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया।जिसमे युवाओं ने उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया।

शिविर मेट्रो अस्पताल झुंझुनूं के तत्वावधान आयोजित किया गया था।

शिविर में 92 युवाओं ने रक्त दान किया।

चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए जिन्होंने निशुल्क जांच के साथ फ्री दवाई प्राप्त की।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों का नि:शुल्क इलाज के लिए चयन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.धर्मवीर नेहरा एवं डॉ.सत्यवीर नेहरा ने कहा कि अब तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है, जो कृत्रिम खून तैयार कर सकें।रक्तदान द्वारा ही खून की कमी पूरी हो सकती है।

एक बार रक्तदान करके तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, हर साल करोड़ों लोगों को रक्त की जरूरत होती है,रक्तदान से किसी व्यक्ति को नई जिंदगी मिलती है।

आयोजित शिविर में घुटना प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सत्यवीर नेहरा,दंत रोग विशेषज्ञा डॉ.पूनम नेहरा,नशा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.धर्मवीर नेहरा सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी।इस अवसर पर डॉ सोमवीर,ग्राम विकास अधिकारी पवन गढ़वाल, दीपेश चौधरी,नवीन शर्मा,प्रमानन्द कुमावत,वीरेंद्र कुमार शर्मा,आवेश सांगवान,बंटी,खुशी कुमारी,दिनेश,उमेश, रोहित,कविता,अनुराधा,कोमल, राहुल आदि मौजूद थे।

 

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

नेहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल मण्ड्रेला

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-