July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Organized LPG safety camp in the school including Mandrella's market

Organized LPG safety camp in the school including Mandrella's market

मण्ड्रेला के बाजार सहित स्कूल में एलपीजी सुरक्षा शिविर का आयोजन किया

मण्ड्रेला के बाजार सहित स्कूल में एलपीजी सुरक्षा शिविर का आयोजन किया

Organized LPG safety camp in the school including Mandrella’s market

Organized LPG safety camp in the school including Mandrella's market
Organized LPG safety camp in the school including Mandrella’s market

 

लाठ राजकीय उच्च सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्ड्रेला

मण्ड्रेला के बाजार सहित स्कूल में एलपीजी सुरक्षा शिविर का आयोजन किया

मण्ड्रेला. जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के गांव भूंगरा में आठ दिसंबर को एक शादी समारोह में हुए सिलेंडर ब्लास्ट कांड में एक ही परिवार सहित काफी लोगों की जान जाने पर सरकार की ओर से लोगों को एलपीजी सिलेंडर सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार कों कस्बे सिथत मण्ड्रेला गैस एजेंसी ने कस्बे के होटलों एवं चाय की दुकानों सहित स्कूल में ं एलपीजी सुरक्षा शिविर लगा बच्चों सहित उपभोगताओं को जागरूक किया।

मण्ड्रेला गैस एजेंसी के संचालक व्रिकम सिंह नीमड़़ व अमित नीमड़ ने बताया कि लाठ राजकीय उच्च सीनियर सेकेंडरी स्कूल मण्ड्रेला में एलपीजी सुरक्षा शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मिड डे मील के तहत खाना बनाते समय सिलेंडर और रेगुलेटर के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई व सिलेंडर के रखरखाव और उसमें सुरक्षा के नियम के बारे में जानकारी दी गई।

वही होटल ,चाय की दुकान,रेस्टोरेंट में जाकर पिछले सुरक्षा संबंधित उपायों के बारे में जानकारी दी गई।विक्रम नीमड़ ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर हादसा होने पर आग लगने की स्थिति पर सिलेंडर पर मिट्टी डालकर या गीला कपड़ा डालकर बुझाने का प्रयास करना चाहिए,रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को बंद अवश्य करें,एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधी अवस्था में खड़ा रखें,गैस चुला सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें और खाना हमेशा खड़े रहकर बनाएं,गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच लाइटर माचिस न जलाएं सभी खिडक़ी दरवाजे खोल दें,सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगाएं और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें,प्रत्येक 5 वर्ष में अपनी सुरक्षा पाइप अवश्य बदलें, प्रत्येक 5 वर्ष से होने वाली मैकेनिक जांच ( अनिवार्य जांच) अवश्य करवाएं,किसी भी एलपीजी रिसाव समस्या हेतु अपनी एलपीजी वितरक से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क करें।इस मौके पर गोतम जोशी,विकास पूनिया,हवासिंह भाकर आदि मौजूद थे।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

लाठ राजकीय उच्च सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंड्रेला में एलपीजी सुरक्षा शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मिड डे मील के तहत खाना बनाते समय सिलेंडर और रेगुलेटर के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई और सिलेंडर के रखरखाव और उसमें सुरक्षा के नियम के बारे में जानकारी दी गई

Organized LPG safety camp in the school including Mandrella's market
Organized LPG safety camp in the school including Mandrella’s market

दुर्घटना होने पर करे यह सुरक्षा संबंधित उपाय

👇👇👇👇👇👇👇

1 आग लगने की स्थिति पर सिलेंडर पर मिट्टी डालकर या गीला कपड़ा डालकर बुझाने का प्रयास करना चाहिए
2 रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को बंद अवश्य करें
3 एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधी अवस्था में खड़ा रखें
4 गैस चुला सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर रखें और खाना हमेशा खड़े रहकर बनाएं
5 गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच लाइटर माचिस न जलाएं सभी खिड़की दरवाजे खोल दें
6 सिलेंडर से रिसाव महसूस होने पर रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगाएं और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें
7 प्रत्येक 5 वर्ष में अपनी सुरक्षा पाइप अवश्य बदलें
8 प्रत्येक 5 वर्ष से होने वाली मैकेनिक जांच ( अनिवार्य जांच) अवश्य करवाएं
9 किसी भी एलपीजी रिसाव समस्या हेतु अपनी एलपीजी वितरक से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क करें
इसके अलावा होटल ,चाय की दुकान और रेस्टोरेंट व आसपास के सभी सरकारी स्कूल में जाकर पिछले दिनों से सुरक्षा संबंधित उपायों के बारे में जानकारी दी गई व साथ में यह भी जानकारी दी गई कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर किसी भी प्रकार का घरेलू सिलेंडर उपयोग में ना लें व होटल और अन्य व्यवसायिक स्थानों पर सिर्फ व्यवसायिक सिलेंडर ही काम में लें और सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-