July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन

Nitish Honda Motors won the final match of Inter Cricket Competition in Mandrella

मण्ड्रेला में इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता समापन,नीतीश हौंडा मोटर्स ने जीता फाइनल मुकाबला

मण्ड्रेला में इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नीतीश हौंडा मोटर्स ने जीता 

Nitish Honda Motors won the final match of Inter Cricket Competition in Mandrella

ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन
Nitish Honda Motors won the final match of Inter Cricket Competition in Mandrella

 

ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन

मण्ड्रेला में इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता समापन
नीतीश हौंडा ने जीता फाइनल मुकाबला
मण्ड्रेला कस्बे के ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया।फाइनल मुकाबला तंवर धर्मकांटा मण्ड्रेला व नीतीश हौंडा मोटर्स के मध्य खेला गया जिसमें अंतिम गेंद पर नीतीश हौंडा ने मैच जीत लिया।विजेता व उप विजेता टीम को सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए समारोह में समानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व कांग्रेसी नेता नफीश मंडेलिया थे।
विशिष्ट अतिथि सलीम खान तंवर,विक्रम निमड़,चरण सिंह पूनिया,दीपेश चौधरी,इमरान खान तंवर, नीतीश चौधरी,अमित निमड़,सुफियान सैयद,इमरान सोलंकी,जमील खान आदि थे।
अतिथियों ने दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच शरीफ शैख व मैन ऑफ द सीरीज सराफत पठान रहे।आयोजक समिति के सदस्य इस्पाक सोलंकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कस्बे की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।
जिनको कस्बे के ही समाजसेवियों की ओर से इस्पोंसर किया गया था है।कार्यक्रम का संचालन अय्यूब सोलंकी व इस्लाम खान तंवर ने किया।इस मौके पर तैयूब चौहान,विष्णु जोशी,इलियास पोलिवाला,नदीम सोलंकी,अमित ,दीपक सेन,आकाश सिंह,असलम सैयद,अनीस सोलंकी, राहुल सिंघल,पंकज सेन,इमाम सैय्यद,अब्दुल अजीज,अब्दुल रहीम आदि मौजूद थे।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

मण्ड्रेला कस्बे के ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया।फाइनल मुकाबला तंवर धर्मकांटा व नीतीश हौंडा मोटर्स के मध्य खेला गया जिसमें अंतिम गेंद पर नीतीश हौंडा ने मैच जीत लिया।विजेता व उप विजेता टीम को सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए समारोह में समानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व कांग्रेसी नेता नफीश मंडेलिया थे।
विशिष्ट अतिथि सलीम खान तंवर,विक्रम निमड़,चरण सिंह पूनिया,दीपेश चौधरी,इमरान खान तंवर, नीतीश चौधरी,अमित निमड़,सुफियान सैयद,इमरान सोलंकी,जमील खान आदि थे।
अतिथियों ने दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच शरीफ शैख व मैन ऑफ द सीरीज सराफत पठान रहे।आयोजक समिति के सदस्य इस्पाक सोलंकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कस्बे की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।
जिनको कस्बे के ही समाजसेवियों की ओर से इस्पोंसर किया गया था है।कार्यक्रम का संचालन अय्यूब सोलंकी व इस्लाम खान तंवर ने किया।इस मौके पर तैयूब चौहान,विष्णु जोशी,इलियास पोलिवाला,नदीम सोलंकी,अमित ,दीपक सेन,आकाश सिंह,असलम सैयद,अनीस सोलंकी, राहुल सिंघल,पंकज सेन,इमाम सैय्यद,अब्दुल अजीज,अब्दुल रहीम आदि मौजूद थे।
मण्ड्रेला कस्बे के ईदगाह खेल मैदान में बुधवार से शुरू हुए इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हुए फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया।फाइनल मुकाबला तंवर धर्मकांटा व नीतीश हौंडा मोटर्स के मध्य खेला गया जिसमें अंतिम गेंद पर नीतीश हौंडा ने मैच जीत लिया।विजेता व उप विजेता टीम को सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुए समारोह में समानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व कांग्रेसी नेता नफीश मंडेलिया थे।
विशिष्ट अतिथि सलीम खान तंवर,विक्रम निमड़,चरण सिंह पूनिया,दीपेश चौधरी,इमरान खान तंवर, नीतीश चौधरी,अमित निमड़,सुफियान सैयद,इमरान सोलंकी,जमील खान आदि थे।
अतिथियों ने दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच शरीफ शैख व मैन ऑफ द सीरीज सराफत पठान रहे।आयोजक समिति के सदस्य इस्पाक सोलंकी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कस्बे की कुल आठ टीमों ने भाग लिया था।
जिनको कस्बे के ही समाजसेवियों की ओर से इस्पोंसर किया गया था है।कार्यक्रम का संचालन अय्यूब सोलंकी व इस्लाम खान तंवर ने किया।इस मौके पर तैयूब चौहान,विष्णु जोशी,इलियास पोलिवाला,नदीम सोलंकी,अमित ,दीपक सेन,आकाश सिंह,असलम सैयद,अनीस सोलंकी, राहुल सिंघल,पंकज सेन,इमाम सैय्यद,अब्दुल अजीज,अब्दुल रहीम आदि मौजूद थे।

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-