July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Health camp organized at Mandrela CHC, 168 children were treated

मण्ड्रेला सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य शिविर, 168 बच्चों का इलाज किया गया

मण्ड्रेला सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य शिविर, 168 बच्चों का इलाज किया गया

Health camp organized at Mandrella CHC, 168 children were treated

Health camp organized at Mandrella CHC, 168 children were treated

 

मण्ड्रेला सीएचसी पर लगा स्वास्थ्य शिविर, 168 बच्चों का इलाज किया गया

मण्ड्रेला कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को राज्य सरकार की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य व उसके समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य शिविर अभियान के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की अगुवाई में शिविर लगाया गया।

बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 168 बालक-बालिकाओं को स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप छाबा ,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नितेश ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ राहत ,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर आयुष चिकित्सक डॉ अनू ,डॉ रविंद्र,डॉ प्रवीण व दंत सहायक मुकेश कुमार ने 168 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें परामर्श प्रदान किया व 24 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा हेतु उच्चतर संस्थानो के लिए रैफर किया गया।

शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ योगेश जाखड़ ,आरबीएसके टीम चिड़ावा के फ़ार्मासिस्ट मनीष, प्रमोद ,एएनएम बाला देवी ने सहयोग किया ।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-