July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू, 8 दिसंबर तक हो सकेंगे दावे और आपत्तियां

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू, 8 दिसंबर तक हो सकेंगे दावे और आपत्तियां

 

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू, 8 दिसंबर तक हो सकेंगे दावे और आपत्तियां

Brief revision of voter lists begins, claims and objections can be made till December 8

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू, 8 दिसंबर तक हो सकेंगे दावे और आपत्तियां

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू, 8 दिसंबर तक हो सकेंगे दावे और आपत्तियां
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में हो रहा पुनरीक्षण
चूरू –  भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान-जयपुर की ओर से अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (सरदारशहर को छोड़कर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में) बुधवार को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही शुरू हो गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने, संशोधन आदि के लिए 8 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्रस्तुत किए जा सकते हैं। पात्र व्यक्ति भारत निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल अथवा वीएचए (वोटर हेल्पलाइन) एप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन भी कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बुधवार को हुई प्रेस वार्ता एवं राजनैतिक दलों की बैठक में बताया कि वे आवेदक जो अर्हता तिथि 1 जनवरी को एवं बाद की अर्हता दिनांक 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को पंजीकरण हेतु पात्र हो रहे हैं, वे प्रारूप प्रकाशन की तिथि से प्रपत्र-6 में अग्रिम रूप से अपने आवेदन कर सकते हैं, किन्तु मतदाता सूची में उनके नाम आगामी अर्हता तिथि के संदर्भ में जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार 9 नवंबर को प्रारूप प्रकाशन के बाद 8 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 12 एवं 26 नवंबर को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजिन कर पठन कर सत्यापन किया जाएगा। 13 एवं 27 नवंबर को मतदातन केंद्रों पर विशेष अभियान होगा, जिसमें राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे व आपत्तियां ली जाएंगी। 26 दिसंबर तक दावे व आपत्तियों का निस्तारण होगा। 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) लोकेश गौतम, सरदारशहर रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बिजेंद्र चाहर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मोहम्मद हुसैन निर्वाण, नारायण बेनीवाल, हेमसिंह शेखावत, संदीप कपूरिया,  बजरंग बजाड़ एवं मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सरदारशहर विधानसभा चुनावों को लेकर दी जानकारी
प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के कार्यक्रम और चुनावी गतिविधियों एवं तैयारियों की जानकारी देते हुए आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान के फोटो या वीडियो के साथ आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी कोई शिकायत कर सकता है। केवाईसी एप से उम्मीदवारों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पेड न्यूज पर भी कड़ी नजर रहेगी। पेड न्यूज मॉनीटरिंग के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी का गठन किया गया है तथा सूचना केंद्र में पेड न्यूज मॉनीटरिंग एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत बढाने के लिए पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष फोकस कर जागरुकता गतिविधियां की जाएंगी। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले दिनों में 5000 लीटर अवैध शराब सीज की गई है तथा नशीली दवाएं भी जब्त की गई हैं। उड़नदस्तों, एसएसटी, वीएसटी का गठन निगरानी के लिए किया गया है। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सभी कार्मिकों के प्रशिक्षण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने का विकल्प दिया जाएगा, अन्यथा उन्हें बूथ तक ले जाने के लिए वाहन एवं वॉलिंटियर उपलब्ध करवाकर समुचित प्रयास किए जाएंगे।
बीएलए नियुक्त करें राजनैतिक दल
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने राजनैतिक दल प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जिन मतदान केंद्रों पर बीएलए नहीं हैं, वहां बीएलए नियुक्त करवाएं। नये मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 में, नाम जोड़े जाने के प्रस्तावों या दर्ज प्रविष्टियों में आपत्तियों एवं  नाम हटाने हेतु प्रपत्र-7, निवास का स्थानान्तरण एवं प्रविष्टियों में सुधार व अद्यतन हेतु प्रपत्र-8 में आवेदन किया जायेगा। प्रपत्र-6 एवं प्रपत्र-8 में आवेदन करते समय आवेदक को आधार संख्या प्रस्तुत करनी हैै। मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बीएलए द्वारा बीएलओ को एक दिन में एक साथ 10 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते हैं। सम्पूर्ण पुनरीक्षण अवधि में बीएलए द्वारा 30 आवेदन पत्र से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने पर ईआरओ/एईआरओ द्वारा क्रॉस सत्यापन किया जायेगा। सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि के तुरन्त बाद प्राप्त हुए विभिन्न आवेदन पत्रों की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट पर प्रदर्शित की जाएगी।
1554464 मतदाताओं की सूचियों का प्रकाशन
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ  सिहाग ने बताया कि जिले में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 को के संदर्भ में 5 जनवरी, 2022 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अन्तिम प्रकाशन के समय 816074 पुरुष मतदाता, 744814 महिला मतदाता तथा कुल 1560888 मतदाता पंजीकृत थे। इसके पश्चात् निरन्तर अद्यतन की प्रक्रिया कुल 6775 नाम जोड़े गये। 13199 नाम विलोपित किये गये। इस प्रकार जिले में शुद्ध रूप से कुल 6424 मतदाताओं के नाम निरन्तर अद्यतन की अवधि के दौरान विलोपित किये गये। जिले में बुधवार को कुल 15 लाख 54 हजार 464 मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया गया है, जिनमें 8 लाख 13 हजार 420 पुरुष, 7 लाख 41 हजार 044 महिला मतदाता हैं। जिले में 1 जनवरी 2023 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार लिंगानुपात 961 है जिसके विरूद्ध प्रारूप मतदाता सूची में 9 नवंबर को लिंगानुपात 911 है।
matadaata soochiyon ka sankshipt punareekshan shuroo, 8 disambar tak ho sakenge daave aur aapattiyaan

mandrellanews