July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Anniversary celebrated in Manfra's government school, donors honored

Anniversary celebrated in Manfra's government school, donors honored

मनफरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

Anniversary celebrated in Manfra’s government school, donors honored

मनफरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

Anniversary celebrated in Manfra's government school, donors honored
Anniversary celebrated in Manfra’s government school, donors honored

 

मनफरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

मण्ड्रेला  क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों का स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मनीषा सैनी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़ (जाखड़ा) थे।

विशिष्ट अतिथि हवासिंह यादव,सुभाषचंद्र,राजेंद्र पचार थे।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्कूल के विकास कार्यों में आर्थिक सहायता करने वाले दानदाताओं सहित प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।

मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मानसिंह सिंघल ने किया।

प्रधानाध्यापिका सैनी ने स्कूल का प्रतिवेदन पेश किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

दानदाता शीशराम ताखर,रोहिताश जाखड़ा व हवासिंह यादव ने स्कूल में रंग रोगन करवाने की घोषणा की।

इस मौके पर माया,सुभाष,सुनील,शुशील,प्रमानन्द शर्मा,मानसिंह आदि मौजूद थे।

 

Anniversary celebrated in Manfra's government school, donors honored
Anniversary celebrated in Manfra’s government school, donors honored

 

मनफरा की सरकारी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव, दानदाताओं का किया सम्मान

मण्ड्रेला  क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों का स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मनीषा सैनी की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़ जाखड़ा थे।विशिष्ट अतिथि हवासिंह यादव,सुभाषचंद्र,राजेंद्र पचार थे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्कूल के विकास कार्यों में आर्थिक सहायता करने वाले दानदाताओं सहित प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की।मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मानसिंह सिंघल ने किया।प्रधानाध्यापिका सैनी ने स्कूल का प्रतिवेदन पेश किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।दानदाता शीशराम ताखर,रोहिताश जाखड़ा व हवासिंह यादव ने स्कूल में रंग रोगन करवाने की घोषणा की।इस मौके पर माया,सुभाष,सुनील,शुशील,प्रमानन्द शर्मा,मानसिंह आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-