July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

School dress distribution to the students of government school of Manfra

School dress distribution to the students of government school of Manfra

मनफरा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरण

मनफरा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरण

School dress distribution to the students of government school of Manfra
School dress distribution to the students of government school of Manfra
School dress distribution to the students of government school of Manfra

मनफरा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरण

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों का के गांव मनफरा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को राजस्थान सरकार कि और से प्रदेश के हर विद्यार्थी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से तक के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदत विद्यालय पोषक वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई।इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रधानाध्यापिका मनीषा सैनी,सुभाषचंद्र जांगिड़,मानसिंह सिंघल,विजयपाल,माया,अनिता,दड़का देवी आदि मौजूद थे।

योजनाओं से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि, ड्रॉप आउट को रोकने एवं पोषण स्तर में वृद्धि व आवश्यक मैक्रो व माइक्रो न्यूट्रिएन्ट्स उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण विधायक गंगा देवी जी जयपुर से बाहर होने के कारण उनके के निर्देशानुसार मेरे द्वारा किया गया मेरे वार्ड 120 कुंदनपुरा कक्षा 1 से लेकर 8तक के सभी वर्ग के 362 विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क प्रत्येक विद्यार्थी को 2 यूनिफार्म वितरण की गई यूनिफॉर्म वितरण होने पर बच्चों का जोश देखने लायक था इसमें राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक निशुल्क यूनिफार्म वितरण किया जा रहा है एवं सिलाई के लिए भी बच्चे को अकाउंट में रुपए दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री निःशुल्क स्कूल ड्रेस वितरण योजना के तहत आज कर्मभूमि स्वतंत्रता सेनानी पंडित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय श्रीमाधोपुर में विद्यार्थियों को गणवेश वितरित की गई

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-