July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

132nd death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule celebrated in Jhunjhunu

132nd death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule celebrated in Jhunjhunu

महात्मा ज्योतिबा फुले की 132वीं पुण्यतिथि झुंझुनूं में मनाई

महात्मा ज्योतिबा फुले की 132वीं पुण्यतिथि झुंझुनूं में मनाई

132nd death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule celebrated in Jhunjhunu
132nd death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule celebrated in Jhunjhunu
132nd death anniversary of Mahatma Jyotiba Phule celebrated in Jhunjhunu

 

झुंझुनूं देश में महिला शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की 132वीं पुण्यतिथि फौज का मोहल्ला स्थित गेस्ट हाउस में मनाई गई।

महात्मा ज्योतिबा फुले रास्ट्रीय संस्थान द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला उप प्रमुख बनवारी लाल सैनी थे।

अध्यक्षता शिक्षाविद छगनलाल धूपिया ने की। विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनवारी लाल सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले दूर दृष्टि की सोच रखते थे।

उन्होंने एक सदी पहले ही गरीब, पिछड़ों और दलितों को यह संदेश दे दिया था कि समाज की भागीदारी हर क्षेत्र में जरूरी है।

शिक्षा, संगठन और राजनीतिक इसके महत्वपुर्ण केंद्र बिंदु है। इस दौरान पतंजलि योग समिति के प्रदेश सचिव पवन कुमार, राजस्थान सैनी समाज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश धूपिया, सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष जीआर सैनी, राष्ट्रीय सैनी सभा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सैनी, डॉ. सुरेंद्र सिंह सैनी, महावीर भारती, पार्षद मनोज सैनी, देवकरण सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, दीनदयाल सैनी, रणधीर सैनी, रामदेव सिंगोदिया, रामजीलाल सैनी, बिहारीलाल सैनी, गुरु कृपा स्कूल के निदेशक राजेश सैनी, रामावतार, कैलाश खडोलिया, जगदीश सैनी, नरेश सैनी आदि उपस्थित रहे। संस्थान के जिलाध्यक्ष नेकीराम धूपिया ने आभार जताया। संचालन संजय सैनी ने किया।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-