July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Shiva procession in Jhunjhunu on Mahashivratri, crowd gathered

महाशिवरात्रि पर निकली झुंझुनू में शिव बारात उमड़ा जनसैलाब

महाशिवरात्रि पर निकली झुंझुनू में शिव बारात उमड़ा जनसैलाब

Shiva procession in Jhunjhunu on Mahashivratri, crowd gathered

Shiva procession in Jhunjhunu on Mahashivratri, crowd gathered

 

शिव पार्वती विवाह मे निकली झुंझुनू में भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

झुंझुनू महाशिवरात्रि  के पावन महापर्व पर झुंझुनू शहर में शनिवार को चूना चौक पार्क से केशव आदर्श विद्या मंदिर स्कूल तक शोभायात्रा के रूप में  शिव बारात निकाली गई!

शोभायात्रा में महिलओं ने कलश यात्रा के साथ ही भव्य झाकियां निकली गई ।

कार्यक्रम संयोजक सुभाष नायक की अगुवाई अखंड हिंदू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रदीप योगी के अगुवाई में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा पैदल वह मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज लिए युवा घोड़ों का रथ पर सवार शिवभक्त शिव परिवार राम दरबार शिव गणों की झांकियों से युक्त डीजे की धुन पर बाबा के जय करों के भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

प्रातः 8:15 चूना चौक पार्क में पंडित संजय शर्मा के आचार्य सहित 5 पंडितों द्वारा पार्थिव चांदी के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करवाया गया।

शोभा यात्रा चूना चौक से प्रारंभ होकर गांधी चौक होती हुई एक नंबर रोड से केशव आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह वेद मंत्रोच्चार से पंडितों द्वारा करवाया गया।

इस मौके पर पिलानी चेयरमैन हीरालाल नायक, चिड़ावा पार्षद विशाल नायक, पिलानी पार्षद राजेश नायक, झुंझुनू पार्षद नवीन नायक, जगदीश नायक कलेक्ट्रेट अकाउंटेंट, पुरुषोत्तम लाल नायक पिलानी, किशनलाल नायक राजेंद्र नायक धनलक्ष्मी मेडिकल एजेंसी सीकर, जयराज विश्व हिन्दू परिषद, गो रक्षा दल जिलाध्यक्ष प्रवीण स्वामी, भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी,रविंद्र चौहान, नवल स्वामी, वेदप्रकाश योगी,सुशील कुमावत, सुरेन्द्र वंशीवाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-