July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

700 unemployed came to the fair, initial selection of 265 got gift before new year

700 unemployed came to the fair, initial selection of 265 got gift before new year

मेले में आए 700 बेरोजगार, 265 का प्रारंभिक चयन नई साल से पहले मिला तोहफा

मेले में आए 700 बेरोजगार, 265 का प्रारंभिक चयन नई साल से पहले मिला तोहफा

700 unemployed came to the fair, initial selection of 265 got gift before new year

700 unemployed came to the fair, initial selection of 265 got gift before new year
700 unemployed came to the fair, initial selection of 265 got gift before new year

 

मेले में आए 700 बेरोजगार, 265 का प्रारंभिक चयन नई साल से पहले मिला तोहफा

झुंझुनूं  उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेन्टर) झुंझुनूं  में मंगलवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट शिविर लगाया गया। शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने भाग लिया। मेले आए कंपनी को अधिकारियों के समक्ष बेरोजगारों ने अपनी शिक्षा संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किए।

सुबह दस बजे से ही बेरोजगारों की लगती कतार। कोई सूरजगढ़ से आया तो कोई खेतड़ी से। कोई बुहाना से आया तो कोई मलसीसर से। कतार के बाद निजी कम्पनियों ने दस्तावेज देखकर जॉब ऑफर किया तो नई साल से पहले 265 युवाओं के चेहरे खिल गए।

किसी को अठारह हजार रुपए मासिक की नौकरी मिली तो किसी का बारह हजार रुपए मासिक के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेन्टर) झुंझुनूं में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि मेले में लगभग 700 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया।

जिसमें से निजी क्षेत्र में कुल 265 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। जिसमें एल एण्ड टी कंस्टेक्शन द्वारा 62, दिगम्बर फाइनेंस जयपुर ने 7, भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं ने अभिकर्ता पद के लिए 20, कृष्णा मारूती ने 34, पेटीएम ने 52, बारबीक्यू नेशन होस्पिटीलीटी ने 31, पी.एम इन्टरप्राईजेज ने 59 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया है। इस दौरान यंग प्रोफेशनल शुभी जग्गी ने युवाओं को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।

उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उप क्षेत्रीय कार्यालय में प्लेसमेंट शिविर लगाया गया है। मेले में भाग लेने के आई निजी क्षेत्र की कंपनी एल एण्ड टी कंस्टेक्शन, दिगम्बर फाइनेंस जयपुर , भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं , कृष्णा मारूती , पेटीएम , बारबीक्यू नेशन होस्पिटीलीटी , पी.एम इन्टरप्राईजेज के अधिकारियों ने बेरोजगार युवक व युवतियों के डॉक्युमेंट जांच इनका सिलेक्शन किया गया। झुंझुनूं रोजगार कार्यालय में 80 हजार के करीब बेरोजगार युवा पंजीकृत है। हर माह कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

सुबह दस बजे से ही बेरोजगारों की लगती कतार। कोई सूरजगढ़ से आया तो कोई खेतड़ी से। कोई बुहाना से आया तो कोई मलसीसर से। कतार के बाद निजी कम्पनियों ने दस्तावेज देखकर जॉब ऑफर किया तो नई साल से पहले 265 युवाओं के चेहरे खिल गए।

किसी को अठारह हजार रुपए मासिक की नौकरी मिली तो किसी का बारह हजार रुपए मासिक के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया।

बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेन्टर) झुंझुनूं में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि मेले में लगभग 700 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया।

जिसमें से निजी क्षेत्र में कुल 265 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। जिसमें एल एण्ड टी कंस्टेक्शन द्वारा 62, दिगम्बर फाइनेंस जयपुर ने 7, भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं ने अभिकर्ता पद के लिए 20, कृष्णा मारूती ने 34, पेटीएम ने 52, बारबीक्यू नेशन होस्पिटीलीटी ने 31, पी.एम इन्टरप्राईजेज ने 59 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया है। इस दौरान यंग प्रोफेशनल शुभी जग्गी ने युवाओं को रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।

उन्होंने ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उप क्षेत्रीय कार्यालय में प्लेसमेंट शिविर लगाया गया है। मेले में भाग लेने के आई निजी क्षेत्र की कंपनी एल एण्ड टी कंस्टेक्शन, दिगम्बर फाइनेंस जयपुर , भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं , कृष्णा मारूती , पेटीएम , बारबीक्यू नेशन होस्पिटीलीटी , पी.एम इन्टरप्राईजेज के अधिकारियों ने बेरोजगार युवक व युवतियों के डॉक्युमेंट जांच इनका सिलेक्शन किया गया। झुंझुनूं रोजगार कार्यालय में 80 हजार के करीब बेरोजगार युवा पंजीकृत है। हर माह कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-