July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Fighting between two sides in Rasulpur village, 6 people seriously injured, three referred to Jhunjhunu

Fighting between two sides in Rasulpur village, 6 people seriously injured, three referred to Jhunjhunu

रसूलपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन झुंझुनूं रेफर

रसूलपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन झुंझुनूं रेफर

Fighting between two sides in Rasulpur village, 6 people seriously injured, three referred to Jhunjhunu

 

Fighting between two sides in Rasulpur village, 6 people seriously injured, three referred to Jhunjhunu
Fighting between two sides in Rasulpur village, 6 people seriously injured, three referred to Jhunjhunu

 

खेतड़ी उपखंड के रसूलपुर गांव में रविवार सुबह दो पक्षों में आपसी कहासुनी में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया।

जानकारी अनुसार खेतड़ी उपखंड के गांव रसूलपुर  में शनिवार को एक पक्ष का व्यक्ति शराब पीकर आया था।जो अपने परिवार के लोगों के साथ झगड़ रहा था।एक पक्ष  के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट कर दी।रविवार को दूसरे पक्ष के लोगो ने इस सबंध में उनसे पूछताछ करनी चाही तो फिर से मारपीट शुरू हो गई।जिसमें दोनों पक्षों के छह जनें घायल जिसमें से तीन की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर कर  दिया है  

 

घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एचसी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की घटना हुई है, जिसमें घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

मारपीट में  दोनों पक्षों  के छह जनें घायल  , तीन झुंझुनूं रेफर

इस दौरान दोनों पक्षों की हुई मारपीट में झाबर, सोनू पुत्र विष्णु कुमार, रोहिताश पुत्र कानाराम, प्रेरणा पुत्री विष्णु, पिंकी देवी पत्नी विष्णु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया। जहां झाबर, रोहतास व प्रेरणा की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।सोनू ने बताया कि वह पपूरना में हेयर सैलून की दुकान पर काम करता है, जबकि उसका भाई झाबर दीपपुरा में काम करता है। शनिवार को दोनों भाई अपनी दुकानों पर कार्य करने के लिए गए हुए थे। शाम को जब घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। सुबह पूछने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक राय होकर पूरे परिवार पर हमला कर घायल कर दिया।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-