July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda

Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखोड़ा में दो दिवसीय स्कूल प्रबंध समिति का प्रशिक्षण शुरू

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखोड़ा में दो दिवसीय स्कूल प्रबंध समिति का प्रशिक्षण शुरू

Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda
Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda
Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda

 

स्कूल प्रबंध समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जखोड़ा में दो दिवसीय स्कूल प्रबंध समिति का प्रशिक्षण शुरू

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजावा सुरों के गांव जखोड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय एसडीएमसी / एसएमसी प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजावा सुरों के प्रधानाचार्य महिपाल की अगुवाई में हुआ।अध्यापक मानसिंह सिंघल ने बताया कि पंचायत की स्कूलों की विद्यालय विकास प्रबंधक समिति व विद्यालय विकास समितियों के सदस्यों को स्कूल परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।इस मौके पर सत्यनारायण जांगिड़,रामस्वरूप भाम्भू,हवासिंह यादव,सुभाष चंद्र गुर्जर, अरविंद शर्मा,मनोज शर्मा,सुमन,मुकेश,ख्यालीराम,मोहरसिंह, मनीषा सैनी,भवरलाल,कृष्ण गोपाल आदि थे।

Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda
Training of two-day school management committee started in Government Higher Secondary School Jakhoda

ग्राम पंचायत बजावा सुरों के गांव जखोड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को दो दिवसीय एसडीएमसी / एसएमसी प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजावा सुरों के प्रधानाचार्य महिपाल की अगुवाई में हुआ।अध्यापक मानसिंह सिंघल ने बताया कि पंचायत की स्कूलों की विद्यालय विकास प्रबंधक समिति व विद्यालय विकास समितियों के सदस्यों को स्कूल परिसर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।

एसएमसी व एसडीएमसी के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
भादरा,22 जनवरी ( नियामत जमाला ): उपखंड के गांव साहूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रधानाचार्य दीपचंद चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी संभागियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय विकास, विद्यालय के नामांकन तथा विद्यार्थियों के विद्यालय में ठहराव में एसएमसी व एसडीएमसी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर मोहनलाल सींवर ने एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए विद्यालय योजना निर्माण में सहयोग रखने योग्य बिंदु, अभिभावक शिक्षक वार्तालाप तथा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर सरपंच विनोद कुमार मेहरिया, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लादूराम बाजिया, जितेन्द्र स्वामी,कृष्ण कुमार (प्र.अ.), नरेशी भरगड़ (प्रा.अ.), शेरसिंह गोदारा, सतवीर शर्मा, ओमप्रकाश नागल व.अ.,महेन्द्रसिंह व.अ.आदि मौजूद थे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकाना खुर्द में चल रहे एसएमसी /एसडीएमसी प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया एसएमसी /एसडीएमसी सदस्यों के साथ बहुत से विद्यालय विकास के सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई और उन्हें ग्राम पंचायत में चल रहे सभी राजकीय विद्यालयों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया

एसडीएमसी व एसएमसी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
कोटपूतली,निकटवर्ती ग्राम सुन्दरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में एसडीएमसी व एसएमसी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रधानाचार्य चिरंजीलाल प्रजापति की अध्यक्षता व सरपंच प्रतिनिधि यादराम कसाना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। दक्ष प्रशिक्षण रामजीलाल सराधना ने एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। साथ ही विधालय में नामांकन वृद्धि, अनुशासन, विधालय विकास में सदस्यों की भुमिका पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पंसस विक्रम कसाना, सुन्दर कसाना, मुकेश, चुन्नीलाल, महेश सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
एसएमसी व एसडीएमसी के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
भादरा ( नियामत जमाला ): उपखंड के गांव साहूवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के 2 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को प्रधानाचार्य दीपचंद चौधरी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी संभागियों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय विकास, विद्यालय के नामांकन तथा विद्यार्थियों के विद्यालय में ठहराव में एसएमसी व एसडीएमसी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर मोहनलाल सींवर ने एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए विद्यालय योजना निर्माण में सहयोग रखने योग्य बिंदु, अभिभावक शिक्षक वार्तालाप तथा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस अवसर पर सरपंच विनोद कुमार मेहरिया, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लादूराम बाजिया, जितेन्द्र स्वामी,कृष्ण कुमार (प्र.अ.), नरेशी भरगड़ (प्रा.अ.), शेरसिंह गोदारा, सतवीर शर्मा, ओमप्रकाश नागल व.अ.,महेन्द्रसिंह व.अ.आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-