July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Organization of Second State Level Men and Women Para Volleyball Championship-2022 at Dalmia Sports Complex Chidawa under the joint auspices of Rajputana Paralympic Volleyball Association Rajasthan and Jhunjhunu Para Sports Institute

Organization of Second State Level Men and Women Para Volleyball Championship-2022 at Dalmia Sports Complex Chidawa under the joint auspices of Rajputana Paralympic Volleyball Association Rajasthan and Jhunjhunu Para Sports Institute

राजपुताना पैरालिम्पिक वालीबॉल एसोसिएशन राजस्थान और झुंझुनूं पैरा स्पोर्ट्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डालमिया खेलकूद कॉम्पलेक्स चिड़ावा में द्वितीय राज्यस्तरीय पुरुष एवं महिला पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप-2022 का आयोजन

राजपुताना पैरालिम्पिक वालीबॉल एसोसिएशन राजस्थान और झुंझुनूं पैरा स्पोर्ट्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डालमिया खेलकूद कॉम्पलेक्स चिड़ावा में द्वितीय राज्यस्तरीय पुरुष एवं महिला पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप-2022 का आयोजन

Organization of Second State Level Men and Women Para Volleyball Championship-2022 at Dalmia Sports Complex Chidawa under the joint auspices of Rajputana Paralympic Volleyball Association Rajasthan and Jhunjhunu Para Sports Institute
Organization of Second State Level Men and Women Para Volleyball Championship-2022 at Dalmia Sports Complex Chidawa under the joint auspices of Rajputana Paralympic Volleyball Association Rajasthan and Jhunjhunu Para Sports Institute
Organization of Second State Level Men and Women Para Volleyball Championship-2022 at Dalmia Sports Complex Chidawa under the joint auspices of Rajputana Paralympic Volleyball Association Rajasthan and Jhunjhunu Para Sports Institute

 

महिला और पुरुष वर्ग में जयपुर, सीकर,झुंझुनूं और कोटा की टीमें जीती

चिड़ावा राजपुताना पैरालिम्पिक वालीबॉल एसोसिएशन राजस्थान और झुंझुनूं पैरा स्पोर्ट्स संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में डालमिया खेलकूद कॉम्पलेक्स चिड़ावा में द्वितीय राज्यस्तरीय पुरुष एवं महिला पैरा वालीबॉल चैंपियनशिप-2022 का आयोजन रविवार को हुआ।

जिसमे प्रदेशभर से एफिलिएटेड जिलों की करीब 16 टीमों के 160 पैरा एथलीट्स ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जयपुर की टीम ने प्रथम, झुंझुनूं ने द्वितीय और कोटा ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं पुरूष वर्ग में सीकर ने प्रथम, झुंझुनूं ने द्वितीय और जयपुर की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल और भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज थे।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ.संजय कुमार थे।

जिसमें डीएसएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल चिड़ावा, बौधायन चिड़ावा ने सहयोग प्रदान किया।

अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

ऐसे में खिलाडिय़ों को दमखम के साथ जीत के लिए खेलना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबेंद्र कोठारी ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग खिलाडिय़ों के हित में नई खेल नीति के अनुसार नेशनल स्तर पर खेल में मेडल लाने पर आउट ऑफ टर्न जॉब अपॉइंटमेंट का विकल्प दिया है।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-