July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Thang Ta camp will be held in every district of Rajasthan

Thang Ta camp will be held in every district of Rajasthan

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप

Thang Ta camp will be held in every district of Rajasthan

Thang Ta camp will be held in every district of Rajasthan
Thang Ta camp will be held in every district of Rajasthan

 

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप
राजस्थान थांग ता के तत्वाधान में थांग ता खेल जो की एक भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल है।इसके प्रचार प्रसार के लिए पदाधिकारियों द्वारा आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की थांग ता खेल को राजस्थान के प्रत्येक जिले और गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए पिछले वर्ष में आओ खेलें थांग ता की मुहिम भी आयोजित की थी।

जिसके फलस्वरूप जूनियर और सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में लगभग 21 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आने वाले समय में सीनियर स्टेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। उसके लिए वर्तमान से ही खेल के प्रचार प्रसार के लिए हर गांव हर जिले में कैंप का आयोजन होगा और इस खेल को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

आने वाले समय में यह खेल राजस्थान के शिक्षा विभाग में भी लाया जाएगा जिससे की प्रत्येक खिलाड़ी तक इस खेल की पहुंच हो सके और प्रत्येक गांव और जिले में इसकी रैलियों का भी आयोजन होगा और नुक्कड़ नाटक की तरह इस खेल को प्रत्येक गली मोहल्ले में दिखाया जाएगा ।

खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता आए और खेल का विकास हो सके इसकी आधिकारिक सूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी।

 

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप
राजस्थान थांग ता के तत्वाधान में थांग ता खेल जो की एक भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल है।इसके प्रचार प्रसार के लिए पदाधिकारियों द्वारा आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की थांग ता खेल को राजस्थान के प्रत्येक जिले और गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए पिछले वर्ष में आओ खेलें थांग ता की मुहिम भी आयोजित की थी।

जिसके फलस्वरूप जूनियर और सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में लगभग 21 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आने वाले समय में सीनियर स्टेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। उसके लिए वर्तमान से ही खेल के प्रचार प्रसार के लिए हर गांव हर जिले में कैंप का आयोजन होगा और इस खेल को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

आने वाले समय में यह खेल राजस्थान के शिक्षा विभाग में भी लाया जाएगा जिससे की प्रत्येक खिलाड़ी तक इस खेल की पहुंच हो सके और प्रत्येक गांव और जिले में इसकी रैलियों का भी आयोजन होगा और नुक्कड़ नाटक की तरह इस खेल को प्रत्येक गली मोहल्ले में दिखाया जाएगा ।

खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता आए और खेल का विकास हो सके इसकी आधिकारिक सूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी।

राजस्थान के हर जिले में होगा थांग ता कैंप
राजस्थान थांग ता के तत्वाधान में थांग ता खेल जो की एक भारतीय मार्शल आर्ट्स खेल है।इसके प्रचार प्रसार के लिए पदाधिकारियों द्वारा आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया की थांग ता खेल को राजस्थान के प्रत्येक जिले और गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए पिछले वर्ष में आओ खेलें थांग ता की मुहिम भी आयोजित की थी।

जिसके फलस्वरूप जूनियर और सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में लगभग 21 जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। आने वाले समय में सीनियर स्टेट टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। उसके लिए वर्तमान से ही खेल के प्रचार प्रसार के लिए हर गांव हर जिले में कैंप का आयोजन होगा और इस खेल को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

आने वाले समय में यह खेल राजस्थान के शिक्षा विभाग में भी लाया जाएगा जिससे की प्रत्येक खिलाड़ी तक इस खेल की पहुंच हो सके और प्रत्येक गांव और जिले में इसकी रैलियों का भी आयोजन होगा और नुक्कड़ नाटक की तरह इस खेल को प्रत्येक गली मोहल्ले में दिखाया जाएगा ।

खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता आए और खेल का विकास हो सके इसकी आधिकारिक सूचना जल्दी ही जारी हो जाएगी।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-