July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College

Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College

राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज में एनसीसी व उर्दू विषय शुरू कराने की मांग

मोरारका कॉलेज झुंझुनूं में एनसीसी व उर्दू विषय शुरू कराने की मांग

Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College

Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College
Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College

 

छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

झुंझुनूं राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज झुंझुनूं में एनसीसी, एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर एसएफआई ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि मोरारका कॉलेज झुंझुनूं जिले का बड़ा महाविद्यालय है, लेकिन कॉलेज में अब तक यहां छात्रों के लिए ना तो एनसीसी है और ना ही एमकॉम व उर्दू विषय शुरू की गई है।

छात्र संगठन एसएफआई ने मोरारका महाविद्यालय में एनसीसी एम कॉम व उर्दू विषय शुरू कराने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ महासचिव साहिल कुरेशी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा छात्र संघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि जिले के सबसे बड़े सरकारी महाविद्यालय होने के कारण और जिला हेड क्वार्टर पर विद्यार्थी समुदाय को एनसीसी एम कॉम उर्दू विषय के लिए अन्य निजी महाविद्यालय के अंदर प्रवेश लेना पड़ता है। जिससे कुछ विद्यार्थी जो उन निजी महाविद्यालय की मोटी फीस नहीं भर सकता है। वह विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाता है छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज डूडी ने बताया
महाविद्यालय की मांगों को समय रहते मांगों को पूरा करे अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई वह महाविद्यालय छात्रसंघ बडा आंदोलन करेगा। यदि राजस्थान सरकार विद्यार्थियों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो महाविद्यालय छात्र संगठन विद्यार्थियों को साथ लेकर बंडा आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
इस अवसर पर कॉलेज कमेटी महासचिव अंकित गर्वा,अभिषेक बड़जात्या , सोयब खान, काजल, सरिता कुमारी, सोनम कुमारी, निधि चाहर, निशा जांगिड़, मनीषा कुमारी, प्रवीन, , राहुल,अमित कुमार, निकी गर्वा, मोहित, विवेक बेनीवाल,महफूज मिर्जा, व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Demand to start NCC and Urdu subjects in Radheshyam R Morarka Government PG College

झुंझुनूं राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी कॉलेज झुंझुनूं में एनसीसी, एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर एसएफआई ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि मोरारका कॉलेज झुंझुनूं जिले का बड़ा महाविद्यालय है, लेकिन कॉलेज में अब तक यहां छात्रों के लिए ना तो एनसीसी है और ना ही एमकॉम व उर्दू विषय शुरू की गई है।

छात्र संगठन एसएफआई ने मोरारका महाविद्यालय में एनसीसी एम कॉम व उर्दू विषय शुरू कराने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ महासचिव साहिल कुरेशी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा छात्र संघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि जिले के सबसे बड़े सरकारी महाविद्यालय होने के कारण और जिला हेड क्वार्टर पर विद्यार्थी समुदाय को एनसीसी एम कॉम उर्दू विषय के लिए अन्य निजी महाविद्यालय के अंदर प्रवेश लेना पड़ता है। जिससे कुछ विद्यार्थी जो उन निजी महाविद्यालय की मोटी फीस नहीं भर सकता है। वह विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाता है छात्र संघ उपाध्यक्ष पंकज डूडी ने बताया
महाविद्यालय की मांगों को समय रहते मांगों को पूरा करे अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई वह महाविद्यालय छात्रसंघ बडा आंदोलन करेगा। यदि राजस्थान सरकार विद्यार्थियों की मांगों को पूरा नहीं करेगी तो महाविद्यालय छात्र संगठन विद्यार्थियों को साथ लेकर बंडा आंदोलन करेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
इस अवसर पर कॉलेज कमेटी महासचिव अंकित गर्वा,अभिषेक बड़जात्या , सोयब खान, काजल, सरिता कुमारी, सोनम कुमारी, निधि चाहर, निशा जांगिड़, मनीषा कुमारी, प्रवीन, , राहुल,अमित कुमार, निकी गर्वा, मोहित, विवेक बेनीवाल,महफूज मिर्जा, व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-