July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Inauguration of Gaushala in Lamba village

लाम्बा गांव में गोशाला का उद्धघाटन

लाम्बा गांव में गोशाला का उद्धघाटन

Inauguration of Gaushala in Lamba village

Inauguration of Gaushala in Lamba village
Inauguration of Gaushala in Lamba village

 

लाम्बा गांव में गोशाला का उद्धघाटन
झुंझुनूं
बगड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाम्बा  में मकर सक्रांति के अवसर पर श्री श्याम गो सेवा समिति लाम्बा की गोशाला का उद्धघाटन चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी,समाजसेवी एवं भामाशाह डॉ.मधुसूदन मालानी, सरपंच कृष्णा कंवर व मलजी महाराज बगड़ के द्वारा गायों को हरा चारा,दलिया व गुड़ खिलाकर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दुष्यंत शर्मा के सानिध्य में हवन व मंत्रोचार के साथ किया गया।
गौ भक्तों ने गयो के कल्याण के लिए हवन में आहुतिया दी एवं गायों की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी ने ग्रामीणों के इस शुभ कार्य के लिए उनकी सराहना की और कहा कि गो सेवा सबसे बड़ा धर्म है व गायों की सेवा करने से सभी का कल्याण होगा।
गोशाला हेतु चिड़ावा प्रधान श्रीमती इंदिरा डूडी द्वारा एक लाख रुपए व टीन शेड,भामाशाह महावीर प्रसाद इक्कावन हजार,कुमावत समाज इक्कीस हजार,चंद्र हाल निवासी सामली (उत्तर प्रदेश) एक लाख रुपए,दिनेश पुनिया इक्कावन हजार,शिवराज सिंह शेखावत इक्कीस हजार पांच सौ रुपए,पृथ्वी सिंह लाम्बा एक टीन शेड,भरत सिंह शेखावत एक टीन शेड,रामावतार व्यास इक्कावन सो रुपए व राम कुमार बिजारनिया द्वारा गोशाला में एक पक्का कमरा करवाया गया।
भाजपा ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज व्यास ने गो संचालन के लिए सभी ग्रामीणों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि उन्हें भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।इस मौके पर सुनील डूडी, अनिल लांबा,पंकज व्यास,संदीप सेन,टिल्लू रबारी मनीष स्वामी,राजेश नाई,राजेश नूनिया,हरीश गोस्वामी, संजय लांबा, अमरसिंह,कुलदीपसिंह शेखावत,भंवरसिंह कुमावत,हेम सिंह, सत्यपालसिंह शेखावत,कैलाश कुमावत, मुकेश मीणा दीपक लांबा,नितिन सेन,बादर रायका सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Inauguration of Gaushala in Lamba village
Inauguration of Gaushala in Lamba village

 

बगड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाम्बा  में मकर सक्रांति के अवसर पर श्री श्याम गो सेवा समिति लाम्बा की गोशाला का उद्धघाटन चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी,समाजसेवी एवं भामाशाह डॉ.मधुसूदन मालानी, सरपंच कृष्णा कंवर व मलजी महाराज बगड़ के द्वारा गायों को हरा चारा,दलिया व गुड़ खिलाकर किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दुष्यंत शर्मा के सानिध्य में हवन व मंत्रोचार के साथ किया गया।
गौ भक्तों ने गयो के कल्याण के लिए हवन में आहुतिया दी एवं गायों की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी ने ग्रामीणों के इस शुभ कार्य के लिए उनकी सराहना की और कहा कि गो सेवा सबसे बड़ा धर्म है व गायों की सेवा करने से सभी का कल्याण होगा।
गोशाला हेतु चिड़ावा प्रधान श्रीमती इंदिरा डूडी द्वारा एक लाख रुपए व टीन शेड,भामाशाह महावीर प्रसाद इक्कावन हजार,कुमावत समाज इक्कीस हजार,चंद्र हाल निवासी सामली (उत्तर प्रदेश) एक लाख रुपए,दिनेश पुनिया इक्कावन हजार,शिवराज सिंह शेखावत इक्कीस हजार पांच सौ रुपए,पृथ्वी सिंह लाम्बा एक टीन शेड,भरत सिंह शेखावत एक टीन शेड,रामावतार व्यास इक्कावन सो रुपए व राम कुमार बिजारनिया द्वारा गोशाला में एक पक्का कमरा करवाया गया।
भाजपा ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज व्यास ने गो संचालन के लिए सभी ग्रामीणों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि उन्हें भविष्य में भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।इस मौके पर सुनील डूडी, अनिल लांबा,पंकज व्यास,संदीप सेन,टिल्लू रबारी मनीष स्वामी,राजेश नाई,राजेश नूनिया,हरीश गोस्वामी, संजय लांबा, अमरसिंह,कुलदीपसिंह शेखावत,भंवरसिंह कुमावत,हेम सिंह, सत्यपालसिंह शेखावत,कैलाश कुमावत, मुकेश मीणा दीपक लांबा,नितिन सेन,बादर रायका सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

गोशाला हेतु चिड़ावा प्रधान श्रीमती इंदिरा डूडी द्वारा एक लाख रुपए व टीन शेड,भामाशाह महावीर प्रसाद इक्कावन हजार,कुमावत समाज इक्कीस हजार,चंद्र हाल निवासी सामली (उत्तर प्रदेश) एक लाख रुपए,दिनेश पुनिया इक्कावन हजार,शिवराज सिंह शेखावत इक्कीस हजार पांच सौ रुपए,पृथ्वी सिंह लाम्बा एक टीन शेड,भरत सिंह शेखावत एक टीन शेड,रामावतार व्यास इक्कावन सो रुपए व राम कुमार बिजारनिया द्वारा गोशाला में एक पक्का कमरा करवाया गया।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-