July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

लीखवा में हनुमान जी महाराज की मूर्ति की विधिवत स्थापना की 

लीखवा में हनुमान जी महाराज की मूर्ति की विधिवत स्थापना की 

Duly established the idol of Hanuman Ji Maharaj in Likhwa

Duly established the idol of Hanuman Ji Maharaj in Likhwa

 

लीखवा में हनुमान जी महाराज की मूर्ति की विधिवत स्थापना की 

पिलानी विधानसभा के गांव लीखवा के चमारला जोहड़ स्थित भल्ले बाबा आश्रम में नव निर्मित बालाजी महाराज मंदिर में हनुमानजी महाराज की मूर्ति स्थापना की गई।इससे पूर्व सुबह  ठाकुर जी महाराज के मंदिर से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली ।तत्पश्चात हवन कर  हनुमानजी महाराज की मूर्ति की विधिवत स्थापना  की गई।

मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिड़ावा के पूर्व प्रधान  कैलाश मेघवाल थे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पिलानी पंचायत समिति प्रधान श्रीमती बिरमा संदीप रायला,संदीप रायला, बनगोठड़ी सरपंच राजीव सिंह, हमीनपुर सरपंच रामनिवास शेखावत,बेरी सरपंच सज्जन सिंह,सुजडौला सरपंच कानू सिंह, हमीनपुर के पूर्व सरपंच सुभाष साईंपवांर,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय बांगड़वा,जगमाल गाडोली,सूबे सिंह जाखड़,लीखवा पूर्व सरपंच सुरेश सैन ,रामावतार देवरोड़ वॉलीबॉल अध्य्क्ष आदि  थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लीखवा सरपंच बचनसिंह ने की।

इस मोके पर मुख्य अतिथि कैलाश मेघवाल ने मूर्ति स्थापना हेतु इक्कीस हजार रूपये देने की घोषणा की।तथा अपने उद्बोधन में आमजन हित के कार्यों में हमेशा कंधे कंधे से मिलाकर साथ देने की बात कही।

कार्यक्रम में राजेश डुलानिया एंड पार्टी ने रंगारंग भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में भंवरसिंह,लोकेश पारीक, रामस्वरूप ढाका, मनीराम बेडवाल, महेंद्र सिंह शेखावत,ईश्वर सिंह,उप सरपंच विक्रम सिंह शेखावत,मातूराम कारी, मनीराम खिंची, रमेश डीलर,पवन बेडवाल, महेंद्र झाड़ियां, राजवीर रेपस्वाल,हेमराज, जलेसिंह ढ़ाका सहित सैंकड़ों ग्रामवासी व महिलाएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास लीखवा ने किया।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-