July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Blood donation camp organized in Lohia College Churu, students including NCC cadets, NSS volunteers donated blood

Blood donation camp organized in Lohia College Churu, students including NCC cadets, NSS volunteers donated blood

लोहिया महाविद्यालय चूरू में लगा रक्तदान शिविर,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक सहित विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

लोहिया महाविद्यालय चूरू में लगा रक्तदान शिविर,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक सहित विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

Blood donation camp organized in Lohia College Churu, students including NCC cadets, NSS volunteers donated blood
Blood donation camp organized in Lohia College Churu, students including NCC cadets, NSS volunteers donated blood
Blood donation camp organized in Lohia College Churu, students including NCC cadets, NSS volunteers donated blood
lohiya mahaavidyaalay chooroo mein laga raktadaan shivir,enaseesee kaidets, eneses svayansevak sahit vidyaarthiyon ne kiya raktadaan

लोहिया महाविद्यालय चूरू में लगा रक्तदान शिविर,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक सहित विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स,एनएसएस स्वयंसेवक सहित अन्य विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू की एनसीसी यूनिट एवं एचडीएफसी बैंक के सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि आपका दिया हुआ एक यूनिट रक्त किसी के लिए नई जिंदगी बन सकता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में विद्यार्थियों भाग ले रक्तदान करने की अपील की।

कमान अधिकारी कर्नल पंकज कुमार ने रक्तदान की आवश्यकता एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया। अन्य अतिथियों में अमित मूंड, चन्द्रकान्त चचेरिया, रविन्द्र जी, आशीष बागड़ी ने भी सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस प्रकार के पावन कार्य करते रहने का आह्वान किया। शिविर में कुल 209 विद्यार्थियों ने रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया, जिनमें से 70 विद्यार्थी रक्तदान के निर्धारित मापदण्डों पर सही पाये गये तथा उन्होंने रक्तदान किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. एम. एम. शेख ने भी रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पूर्व एनसीसी कैडेट सरजीत सिंह,अभिषेक नेहरा, रविन्द्र गोदारा, सुनील एवं शोध छात्र दिलीप मीणा भी स्वप्रेरणा से रक्तदान के लिए उपस्थित हुए। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ले. डॉ. हेमन्त मंगल तथा उनकी धर्मपत्नी विनिता मंगल ने भी रक्तदान किया।
महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी शान्तनु डाबी, विनित ढाका, लालचन्द चाहर एवं मो. जावेद खान, सुरेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार चारण, डॉ. सुमेर सिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, सफलता बेनिवाल, अनिश कुमार एवं हेमन्त सैनी आदि उपस्थित रहेे।डॉ. बी. एल. मेहरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

लोहिया महाविद्यालय चूरू में लगा रक्तदान शिविर,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक सहित विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

चूरू जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स,एनएसएस स्वयंसेवक सहित अन्य विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।

राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू की एनसीसी यूनिट एवं एचडीएफसी बैंक के सामाजिक कार्यों के अन्तर्गत संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि आपका दिया हुआ एक यूनिट रक्त किसी के लिए नई जिंदगी बन सकता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में विद्यार्थियों भाग ले रक्तदान करने की अपील की।

कमान अधिकारी कर्नल पंकज कुमार ने रक्तदान की आवश्यकता एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया। अन्य अतिथियों में अमित मूंड, चन्द्रकान्त चचेरिया, रविन्द्र जी, आशीष बागड़ी ने भी सभी विद्यार्थियों को हमेशा इस प्रकार के पावन कार्य करते रहने का आह्वान किया। शिविर में कुल 209 विद्यार्थियों ने रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया, जिनमें से 70 विद्यार्थी रक्तदान के निर्धारित मापदण्डों पर सही पाये गये तथा उन्होंने रक्तदान किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. एम. एम. शेख ने भी रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पूर्व एनसीसी कैडेट सरजीत सिंह,अभिषेक नेहरा, रविन्द्र गोदारा, सुनील एवं शोध छात्र दिलीप मीणा भी स्वप्रेरणा से रक्तदान के लिए उपस्थित हुए। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ले. डॉ. हेमन्त मंगल तथा उनकी धर्मपत्नी विनिता मंगल ने भी रक्तदान किया।
महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी शान्तनु डाबी, विनित ढाका, लालचन्द चाहर एवं मो. जावेद खान, सुरेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार चारण, डॉ. सुमेर सिंह, नरेश कुमार, अनिल कुमार, सफलता बेनिवाल, अनिश कुमार एवं हेमन्त सैनी आदि उपस्थित रहेे।डॉ. बी. एल. मेहरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-