July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Meeting of the peace committee, there will be no change in the routes of processions on festivals

शांति समिति की हुई बैठक त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस के रास्तों में नहीं होगा बदलाव

शांति समिति की हुई बैठक त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस के रास्तों में नहीं होगा बदलाव

Meeting of the peace committee, there will be no change in the routes of processions on festivals

Meeting of the peace committee, there will be no change in the routes of processions on festivals

 

शांति समिति की बैठक जुलूस के रास्तों में नहीं होगा बदलाव

झुंझुनूं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी समय में आने वाले त्योहारों और धार्मिक अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली के अवसर पर निकाले जाने वाले गैर जुलूस परंपरागत मार्ग से ही निकाले जाएंगे । मार्ग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा । विभिन्न पर्वों पर निकाले जाने वाली जुलूस यात्रा में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी ।

उन्होंने बताया कि होली पर निकाले जाने वाले गैर जुलूस परंपरागत मार्ग से ही निकाले जाएंगे।

किसी भी मार्ग में बदलाव नहीं किया जाएगा।

जुलूस के दौरान मार्ग में आने वाले बिजली के ढीले तारों को सही करने, मार्ग में व्यापारियों और दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए।विभिन्न अवसरों पर बजाए जाने वाले डीजे के गानों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी ।

आपत्तिजनक गाने एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर पूर्णतया रोक रहेगी ‌।

बैठक में जिला कलक्टर ने सभी से आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने की बात कही ।

बैठक में एसपी मृदुल कच्छावा, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ एवं अन्य अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे ।

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-