July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff

श्रीमती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्ड्रेला में स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

मण्ड्रेला की सरकारी स्कूल में स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrella, gifted sweaters to the students on behalf of the staff

Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff
Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff

 

मण्ड्रेला की सरकारी स्कूल में स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

मण्ड्रेला कस्बे स्थित श्रीमती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल स्टाफ की ओर से जरूरमंद विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य अनुज लमोरिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में स्वेटर वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत थे।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मनरूप स्वामी,वार्ड पंच रामाकांत पुरोहित थे।अतिथियों ने जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल स्टॉफ की ओर से स्वेटर वितरित किए।स्वेटर पाकर बच्चों के चहरे पर खिलखिला उठे।इस मौके पर सरपंच शेखावत ने स्कूल की जरूरमंद छात्राओं को जूते जुराब देने की घोषणा की।

प्रधानाचार्य लमोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन व्यख्याता पुष्पा पाठक ने किया।

इस मौके पर स्कूल की एसडीएमसी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय से सम्बंधित प्रस्ताव लिए गए।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

स्टॉफ की ओर से विद्यार्थियों को स्वेटर भेट
Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff
Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff
Smt. Banarasi Devi Lath Government Girls Higher Primary School, Mandrela, gifted sweaters to the students on behalf of the staff

मण्ड्रेला कस्बे स्थित श्रीमती बनारसी देवी लाठ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को स्कूल स्टाफ की ओर से जरूरमंद विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य अनुज लमोरिया की अध्यक्षता में हुए समारोह में स्वेटर वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत थे।विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य मनरूप स्वामी,वार्ड पंच रामाकांत पुरोहित थे।अतिथियों ने जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल स्टॉफ की ओर से स्वेटर वितरित किए।स्वेटर पाकर बच्चों के चहरे पर खिलखिला उठे।इस मौके पर सरपंच शेखावत ने स्कूल की जरूरमंद छात्राओं को जूते जुराब देने की घोषणा की।प्रधानाचार्य लमोरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन व्यख्याता पुष्पा पाठक ने किया।इस मौके पर स्कूल की एसडीएमसी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय से सम्बंधित प्रस्ताव लिए गए।

नालवा के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाम्बा के गांव नालवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्कूल स्टाफ की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।

अध्यापिका सुचेता जांगिड़ ने बताया उपसरपंच सरिता सिरोहा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीईओ चिड़ावा कैलाश अड़ावतिया व विशिष्ट अतिथि एसीबीओ मनेश कुमारी थे।

अतिथियों ने कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।स्वेटर पाकर सभी बच्चों के चहरे पर खिलखिला उठे।

इस मौके पर सीबीईओ चिड़ावा कैलाश अड़ावतिया ने बच्चों को व्यवहारिक व भविष्य में जीवन मे काम आने वाली जीवनोपयोगी बातें बताई।

इस मौके पर मनोहरलाल, करीम खान,अजीज खान,अलीम,अख्तर इलियास, सुनील गोदारा,मदनलाल सिरोहा,महिपाल,अकरम सैयद आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन सुचेता जांगिड़ ने किया व करीम खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घुमनसर खुर्द में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.विष्णु दत्त शर्मा व मुख्य अतिथि कैप्टन गोवर्धन सिंह ने की।इस अवसर पर विधालय के शिक्षक करनीराम बरवड ने 60 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की।भामाशाह करनी राम का प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर धर्मेंद्र गर्वा,सपना सुधा,नमिता,सुभाष चंद्र,रामनिवास,अनिल,जयसिंह,बुधाराम,माखनलाल आदि उपस्थित थे।मंच का संचालन सुमेर सिंह ने किया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालवा के विद्यार्थियों को स्वेटर भेट

ग्राम पंचायत लाम्बा के गांव नालवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालवा में बुधवार को स्कूल स्टाफ की ओर से सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई।अध्यापिका सुचेता जांगिड़ ने बताया उपसरपंच सरिता सिरोहा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीईओ चिड़ावा कैलाश अड़ावतिया व विशिष्ट अतिथि एसीबीओ मनेश कुमारी थे।अतिथियों ने कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-