July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा,श्याम रंग में रंगा पुरा कस्बा

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा,श्याम रंग में रंगा पुरा कस्बा

Procession taken out under Shree Shyam Phalgun Festival, whole town painted in black

Procession taken out under Shree Shyam Phalgun Festival, whole town painted in black

 

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत निकली शोभायात्रा,श्याम रंग में रंगा पुरा कस्बा
मण्ड्रेला.कस्बे के श्री श्याम मंदिर में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के तहत गुरुवार शाम को श्री श्याम शरण मण्डल के तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन श्री श्याम सदन से बाबा श्याम की शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में मंडावा की ढफ मंडली तथा अलवर की नृत्य नाटिका के कलाकारों ने फाल्गुनों उत्सव के तहत प्रस्तुति दी।

शोभायात्रा में बाबा श्री श्याम,हनुमानजी,राधा कृष्ण,भूतनाथ की होली सहित अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी सजाई गई।

झांकियों के पीछे श्री श्याम शरण महिला मंडल की महिलाएं द्वारा निशान यात्रा निकाली गई।

महिला पुरूष श्री श्याम के जयकारें एवं सज्जन दाधीच व मनीष भहती व अन्य के भजनों पर नाचते गाते शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।

जिससे एसा प्रतित हो रहा था की पूरा कस्बा श्याम रंग में रंग गया हो।

शोभायात्रा पुराने बस स्टेण्ड से होते हुए मुख्य बाजार,शीतला चौक से मंदिर प्रागण में समाप्त हो गई।

शोभायात्रा का रास्तों में जगह जगह स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरित किया गया।

श्याम शरण मण्डल के सुशील रूंगटा ने बताया कि शुक्रवार तीन मार्च बुधवार को श्री श्याम मंदिर प्रागण में जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें विनोद लखा व पिंकी सहित स्थानीय कलाकरों की ओर से भजनों की प्रस्तुति देगे।

शनिवार चार मार्च को सुबह मंदिर में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-