July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela

Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela

श्री श्याम मंदिर मण्ड्रेला के 42 वें स्थापना दिवस पर अखंड पाठ का आयोजन

श्री श्याम मंदिर मण्ड्रेला के 42 वें स्थापना दिवस पर अखंड पाठ का आयोजन

Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela
Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela
Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela

 

नथमल रुंगटा ने पुजारी बजरंगलाल जोशी के सानिध्य में बाबा श्याम की जोत ली

श्री श्याम मंदिर मण्ड्रेला के 42 वें स्थापना दिवस पर अखंड पाठ का आयोजन

मण्ड्रेला. कस्बे के श्री श्याम मंदिर के 42 वें स्थापना दिवस पर रविवार को श्री श्याम शरण मंडल की ओर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा।पाठ का वाचन दिनेश सुरोलिया एवं पार्टी की ओर से किया गया।

इस दौरान शीश के दानी बाबा श्याम के जीवन प्ररीचय के साथ विभिन्न श्याम भजनों की प्रस्तुती दी गई।

लल्ला की सुनके पुकार माता आई,आज श्याम को जन्म हुयों है,मत रो कांहा उंवा उंवा,जियों श्याम लाला श्याम लाला आदि भजनों पर श्रद्धालु मंत्र मुंध हो गए।

इससे पूर्व नथमल रुंगटा ने पुजारी बजरंगलाल जोशी के सानिध्य में बाबा श्याम की जोत ली व किशनलाल रुंगटा ने आए हुए भक्तों व पाठ करने वाले कलाकरों का स्वागत गया।

इस मौके पर श्याम शरण मंडल अध्यक्ष सुशील रूंगटा,श्याम महिला मंडल अध्यक्ष सवीता शर्मा,भगवती प्रसाद तुलस्यान,राधेश्याम रुंगटा,जयपाल टेलर,महेन्द्र रूंगटा,महेश तुलस्यान,रामाकांत टीबड़ा,सचिन चौधरी,ओमप्रकाश कुमावत,मदनलाल दर्जी,सुशील जोशी,श्यामसुंदर पोलिवाल,शंकर शर्मा,सुरेन्द्र पारासर,प्रविण रूंगटा,प्रदीप तुलस्यान आदि मौजूद थे।पाठ के समापन पर प्रसाद वितरित किए गए एवं रात्रि में मंडल की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।

Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela
Akhand Path organized on the 42nd foundation day of Shree Shyam Mandir Mandrela

श्री श्याम मंदिर का 42 वा स्थापना दिवस कल होने धार्मिक अनुष्ठान
मण्ड्रेला कस्बे के श्री श्याम मंदिर का 42 वा स्थापना दिवस पर रविवार चार दिसंबर को श्री श्याम मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।श्री श्याम शरण मंडल मण्ड्रेला के अध्यक्ष सुशील रुंगटा ने बताया कि श्याम मंदिर के 42 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में श्याम मंदिर स्थल पर मंगलवार को एक दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा।सुबह नो बजे से अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसका पाठ वाचन झुंझुनूं धाम के दिनेश सुरोलिया की ओर से किया जाएगा।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-