July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई

Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary celebrated as National Unity Day

Sardar Vallabhbhai Patel's birth anniversary celebrated as National Unity Day
Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary celebrated as National Unity Day

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई

मण्ड्रेला.कस्बे में शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में ग्राम पंचायत मण्ड्रेला में बड़ी धूम धाम से मनाई गई।लाठ सानियर सैकंडरी स्कूल परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ति व पूर्व प्रधान मंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि प्रधानाचार्य गूरूदयाल की अध्यक्षता में मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत थे।

कार्यक्रम में दोनो महान विभूतियों को याद कर उन्हे श्रद्धाजंली दी गई।

व्याख्याता सुनिता ने दोनो विभूतियों के जिवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

व्याख्याता विरेन्द्रसिंह निर्वाण ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इस मोके पर लाठ सीनियर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कस्बे के मुख्य मार्गो से रैली निकाली तथा मुख्य बाजार में नाायब तहसीलदार बजरंगलाल ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को शपथ दिला कर राष्ट्रगान कराया गया व सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयकारों लगाये गए।

भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने रैली को सम्बोधित किया व पंचायत समिति सदस्य विनोदसिंह निर्वाण व उपसरपंच कुलदीपसिंह निर्वाण ने अतिथियों को स्वागत व आभार व्यक्त किया।

इस मोके पर ग्राम सेवक सत्यवीर सिंह कनिष्ठ लिपिक रवि कुमार शर्मा,सुधीर कटारिया,अध्यापक जगदीश,रघुवीरसिंह लाम्बा,नरेन्द्र कुमावत,बजरंग जोशी,गुलाब कुमावत, मोहित पुजारी,सुभाषसिंह निर्वाण,अजरंग जोगी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary celebrated as National Unity Day

 

पुरानी यादे 

old memories








————————————————Thank You For visit——————————————————-