July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Armed Forces Flag Day celebrated, celebrated on 7th December every year Armed Forces Flag Day

Armed Forces Flag Day celebrated, celebrated on 7th December every year Armed Forces Flag Day

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया,प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया को मनाया जाता है सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया,प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया को मनाया जाता है सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

Armed Forces Flag Day celebrated, celebrated on 7th December every year Armed Forces Flag Day
Armed Forces Flag Day celebrated, celebrated on 7th December every year Armed Forces Flag Day
Armed Forces Flag Day celebrated, celebrated on 7th December every year Armed Forces Flag Day

 

31 दिसम्बर से पहले पेंशन सत्यापन जरूरी नहीं तो रूकेगी पेंशन

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया,प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को मनाया को मनाया जाता है सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र चढाने के बाद जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में  मो. याकूब, सतपालसिंह, संदीप शर्मा, जगदेव गोयल, महेश चन्द, गोविन्द सिंह ने सशस्त्र सेना झण्डा लगाकर चूरू  जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, उपखण्ड अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकाारियों, कर्मचारियों और जन समूह से चन्दा प्राप्त किया।

सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य बहादुर और शहीद सैनिकों को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों-शूरवीरों को सैल्यूट करना, सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाना है।

यह दिन झण्डा दिवस इसलिये कहलाता है कि इस दिन विशेेष तरह के झण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जाती है। यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों के पुर्नवास, सेवानिवृत्त तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिये जिन सैनिकाें ने अपने प्राणों को देशहित में न्यौछावर कर दिया एवं अपने स्वर्णिम दिन देश की सेना के लिये अर्पित कर रहे हैं, उन सैनिकों के परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग दें ताकि उनका मनोबल ऊंचा रह सके।

 

 

 

31 दिसम्बर से पहले पेंशन सत्यापन जरूरी नहीं तो रूकेगी पेंशन

चूरू सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्धजन, विधवा एवं विशेष योग्यजन व्यक्तियों को अपनी पेंशन सुचारू रखने के लिए 31 दिसंबर तक वर्ष 2023 का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए कहा गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि जिले में काफी संख्या में पेंशनर सत्यापन से वंचित हैं। यदि 31 दिसंबर तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले पेंशनरों के द्वारा भौतिक सत्यापन नहीं करवाया जाता है तो जनवरी 2023 से उनकी पेंशन का भुगतान नहीं हो पाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविन्द ओला ने बताया कि भौतिक सत्यापन से वंचित पेंशनर ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र प्लस इत्यादि केन्द्रों पर अंगुली की छाप से बायोमैट्रिक करवा सकते हैं। जिन पेंशनरों की अंगुली छाप से बायोमैट्रिक नहीं होता है वे आइरिस स्कैन के माध्यम से भी भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। इन माध्यमों से भी यदि पेंशनरों का भौतिक सत्यापन नहीं होता है तो वे स्वयं क्षेत्रीय भौतिक सत्यापन अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के लिए जारी नियमों के अनुसार केवल मात्र ओटीपी के आधार पर पेंशनरों का भौतिक सत्यापन किया जाना संभव नहीं है।

सशस्त्र सेना दिवस झण्डा बुधवार को मनाया

 

Mandrellanews

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-