July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Surprise inspection of social audit work

Surprise inspection of social audit work

सामाजिक अंकेक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण

सामाजिक अंकेक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण

Surprise inspection of social audit work

Surprise inspection of social audit work
Surprise inspection of social audit work

 

ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा अगले गुरुवार को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जायेगा।

सामाजिक अंकेक्षण कार्य का किया औचक निरीक्षण

झुंझुनूं  राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अंकेक्षण प्राधिकरण (RSPAA) जयपुर के कलेंडर अनुसार ज़िले मेे 15वां वित्त आयोग योजना, मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व महात्मा गांधी नरेगा योजना में हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है। झुंझुनूं लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया व समन्वयक आईईसी (डीआरपी) अजीत सिंह बिजारणियां पंचायत समितियों मेे शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

सिंघाना पंचायत समिति की गाड़ाखेड़ा ग्राम पंचायत में वीआरपी सुनीता अनुपस्थित पाई गई। बीआरपी अर्चना ने निरीक्षण टीम को बताया कि बीड़ वाले जोहड़ में मॉडल तालाब निर्माण कार्य पर मैट का कार्य करने वाली निर्मला का पिछले 1 वर्ष से भुगतान प्राप्त नहीं होना ,सूचना बोर्ड पर व्यय राशि का अंकन नहीं पाया गया। अन्य कार्य सही पाए गए। सूरजगढ़ पंचायत समिति की डालमिया की ढाणी में बीआरपी दुर्गेश की योग्यता स्नातक नहीं पाई गई।

पंचायत समिति पिलानी की देवरोड ग्राम पंचायत में बीआरपी ममता वीआरपी आरती, गायत्री, ज्योति, सुमन, अनिल कुमार अनुपस्थित पाए गए। वीआरपी संतोबाई लगातार अनुपस्थित चल रही है। जोहड़ खुदाई कार्य पर सूचना बोर्ड नहीं पाया गया है। से फोन पर बात करने पर बीआरपी ने बताया कि घर पर विशेष कार्य होने के कारण वह आज घर आ गई हूं! कार्य संतोषजनक पाया गया। अंकेक्षण कार्य को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर लोकपाल तोगड़िया ने नाराजी जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार चुड़ेला, डाबड़ी धीर सिंह, धनूरी, ढीलसर, धूलवा, गादली, घसेड़ा, गुंती, बुडानिया, चनाना, धतरवाला, गिडानिया, दोरासर, इंडाली, इस्लामपुर, जयपहाड़ी, चारावास, डाडाफतेहपुरा, दलेलपुरा, देवता, हेतमसर, कुहाडू, महनसर, मेहरादासी, बुगाला, चेलासी, चिराना, देवगांव (नुआ), देवरोड़, धीदवा बिछला, दूदवा, डूमोली कला, डूमोली खुर्द, गाड़ाखेड़ा, भावठड़ी, डालमिया की ढाणी, धीगड़िया, भाटीवाड़, भोड़की व चंवरा पंचायतों में 5-11 दिसम्बर तक सत्यापन का कार्य चल रहा है! 12 दिसम्बर 2022 को इन 40 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा!

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-