July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Ankit Meghwal's dead body was found in a water tank located near the cremation ground in Sotwara village.

Ankit Meghwal's dead body was found in a water tank located near the cremation ground in Sotwara village.

सोटवारा गांव में शमशान घाट के पास स्थित पानी की टंकी में मिला गांव के अंकित मेघवाल शव

सोटवारा गांव में शमशान घाट के पास स्थित पानी की टंकी में मिला गांव के अंकित मेघवाल शव

Ankit Meghwal's dead body was found in a water tank located near the cremation ground in Sotwara village.
Ankit Meghwal's dead body was found in a water tank located near the cremation ground in Sotwara village.
Ankit Meghwal’s dead body was found in a water tank located near the cremation ground in Sotwara village.

 

सोटवारा गांव में शमशान घाट के पास स्थित पानी की टंकी में मिला देर रात्रि को शव
गांव के अंकित मेघवाल नामक युवक का मिला शव
बीते रोज से था मृतक युवक अंकित था गायब
मुकुंदगढ़ पुलिस एसएचओ सरदारमल चौधरी ने पुलिस टीम के साथ देर रात को निकाला टंकी में से शव
एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच लिया पानी के सैंपल
बीस हज़ार लीटर पानी की टंकी के बाहर मिले मृतक का कोट, मोबाईल , जूते
पुलिस आत्महत्या , हत्या जैसी सभी एंगल के मद्देनजर देख रही मामले को

मुकुंदगढ़. गांव सोटवारा के मुक्तिधाम में बनी पानी की टंकी में सोमवार देर रात एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान गांव सोटवारा के मेघवाल मौहल्ला निवासी अंकित (20) पुत्र मगनाराम मेघवाल के रूप में हुई। वह रविवार रात से ही घर से गायब था। मृतक अंकित अविवाहित था और मजदूरी करता था।

मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि मृतक के छोटे भाई राहुल कुमार ने पुलिस में दी  कि अंकित रविवार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला। उसने फोन करके बताया कि वह जल्दी वापस आ जाएगा। देर रात तक वह घर नहीं आया तो उसे बार-बार फोन किया गया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

इस पर परिजन उसकी तलाश में निकले। तलाश करते हुए परिजन सोमवार रात गांव स्थित मुक्तिधाम में पहुंचे तो वहां पानी की टंकी के गेट पर अंकित के जूते, कपड़े, मोबाइल और पैसे पड़े दिखाई दिए। देखने पर टंकी में अंकित का शव दिखाई दिया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर मुकुंदगढ़ थानाप्रभारी सरदारमल चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को टंकी से बाहर निकलवाया और मुकुंदगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजन को सौंप दिया गया।

परिजन ने मौत के कारणों का खुलासा करने कर मांग की है। थानाप्रभारी ने बताया कि मौके पर वीडियोग्राफी करवाई गई। वहीं टंकी से पानी के नमूने भी लिए गए हैं।

पानी की टंकी में मिला शव

राहुल सोटवारा ने बताया कि मेघवाल मोहल्ले के पास स्थित मुक्तिधाम में बनी 20 हजार लीटर पानी की टंकी में एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल मौके पर पहुंचे और शव को टंकी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान सोटवारा के मेघवाल मोहल्ला निवासी अंकित पुत्र मगनाराम के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के लिए शव मुकुंदगढ़ के अस्पताल में रखवाया गया।

रविवार रात से गायब था अंकित

परिजनों के अनुसार अंकित रविवार की रात को घर से गया था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने अंकित की तलाश शुरू की। तलाश करते हुए परिवार के सदस्य सोमवार की रात मुक्तिधाम पहुंचे। वहां पर टंकी की रेलिंग पर अंकित का कोट लटका हुआ था और जूते पड़े हुए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टंकी की जांच की। टंकी में पुलिस को शव दिखाई दिया। जिसके बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने टंकी के पानी के सैंपल करवाए है। मृतक 12वीं पास है, और मजदूरी करता था। युवक के पास फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक अंकित सोशल मीडिया पर एक्टिव था।

मामले की हर पहलू से जांच

मामले को लेकर मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने कहा कि पानी की टंकी के पास मृतक अंकित का कोट, मोबाइल व पैसे मिले। एफएसएल टीम ने ग्रामीणों और परिजनों की मौजदूगी में वीडियोग्राफी करवाकर मृतक का शव टंकी से निकलवाया गया। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-