July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Blood donation camp organized at CHC on the fifth death anniversary of late Ramesh Lamoria, youth donated blood with enthusiasm

Blood donation camp organized at CHC on the fifth death anniversary of late Ramesh Lamoria, youth donated blood with enthusiasm

स्वर्गीय रमेश लमोरिया की पांचवी पुण्यतिथि पर सीएचसी पर लगा रक्तदान शिविर,युवाओं ने किया उत्साह के साथ रक्तदान

स्वर्गीय रमेश लमोरिया की पांचवी पुण्यतिथि पर सीएचसी पर लगा रक्तदान शिविर,युवाओं ने किया उत्साह के साथ रक्तदान

Blood donation camp organized at CHC on the fifth death anniversary of late Ramesh Lamoria, youth donated blood with enthusiasm

Blood donation camp organized at CHC on the fifth death anniversary of late Ramesh Lamoria, youth donated blood with enthusiasm
Blood donation camp organized at CHC on the fifth death anniversary of late Ramesh Lamoria, youth donated blood with enthusiasm

#स्वर्गीय_रमेश_लमोरिया_की_पांचवी_पुण्यतिथि #रक्तदान_महादान #रक्तदान_महादान #रक्तदान_शिविर

मण्ड्रेला. स्वर्गीय रमेश लमोरिया की पांचवी पुण्य तिथि पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,सीएचसी प्रभारी डॉ योगेश जाखड़,डॉ.अशोक नूनीया,डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉ. सुधीर गोठवाल,डॉ नवीनदत्त जोशी,डॉ. नवनीत मील,महेंद्र सिंह लमोरिया,चरण सिंह पूनिया ने किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्तदान भी पुण्य से कम नही,युवाओं को रक्तदान कर गर्व महसूश करना चाहिए की उनकी ओर से किए रक्तदान किसी का जीवन बचाया जाएगा।रक्तदान का महत्व बताते हुए युवाओं को जागरुक किया।

शिविर आयोजक पंकज लमोरिया व पीयूष लमोरिया ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 150 से अधिक युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर दुर्घटनाओं में घायल लोगों का जीवन बचाने के लिए नेक कार्य किया है।बीडीके अस्पताल झुझुनूं की ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. नवनीत मील की अगुवाई में श्यामसुंदर गोयल,मुरलीधर कुमावत,नरेश कुमार व संदीप पूनिया ने रक्त एकत्र किया।

महेन्द्र सिंह लमारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

 

इस मौके पर इस्लाम खान तंवर,दीपेश चौधरी,अयूब सोलंकी,मनोज सैनी,खादिम राही,विनोद सिंघल,रजनीश बोला,विनोद खीचड़,अमित जोशी,अनिल नेहरा,विनोद चंदेलिया,मोहम्मद फारुक खान,इमरान खान,अनूप पूनिया, फिरोज मणियार,पीयूष लमोरिया,पवन नाथ योगी,विनय लमोरिया, शुभम शर्मा,अमित चाहर,आशीष जाखड़ा,सक्षम डाबड़ी,देवेंद्र सिंह शेखावत, अमित सिलायच,मनोज सिंघल आदि मौजूद थे।

वीडियो पसंद आए तो plz share,like,comment and subscribe my channel

 

मण्ड्रेला. स्वर्गीय रमेश लमोरिया की पांचवी पुण्य तिथि पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,सीएचसी प्रभारी डॉ योगेश जाखड़,डॉ.अशोक नूनीया,डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉ. सुधीर गोठवाल,डॉ नवीनदत्त जोशी,डॉ. नवनीत मील,महेंद्र सिंह लमोरिया,चरण सिंह पूनिया ने किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्तदान भी पुण्य से कम नही,युवाओं को रक्तदान कर गर्व महसूश करना चाहिए की उनकी ओर से किए रक्तदान किसी का जीवन बचाया जाएगा।रक्तदान का महत्व बताते हुए युवाओं को जागरुक किया।

शिविर आयोजक पंकज लमोरिया व पीयूष लमोरिया ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 150 से अधिक युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर दुर्घटनाओं में घायल लोगों का जीवन बचाने के लिए नेक कार्य किया है।बीडीके अस्पताल झुझुनूं की ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. नवनीत मील की अगुवाई में श्यामसुंदर गोयल,मुरलीधर कुमावत,नरेश कुमार व संदीप पूनिया ने रक्त एकत्र किया।

महेन्द्र सिंह लमारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

 

इस मौके पर इस्लाम खान तंवर,दीपेश चौधरी,अयूब सोलंकी,मनोज सैनी,खादिम राही,विनोद सिंघल,रजनीश बोला,विनोद खीचड़,अमित जोशी,अनिल नेहरा,विनोद चंदेलिया,मोहम्मद फारुक खान,इमरान खान,अनूप पूनिया, फिरोज मणियार,पीयूष लमोरिया,पवन नाथ योगी,विनय लमोरिया, शुभम शर्मा,अमित चाहर,आशीष जाखड़ा,सक्षम डाबड़ी,देवेंद्र सिंह शेखावत, अमित सिलायच,मनोज सिंघल आदि मौजूद थे।

मण्ड्रेला. स्वर्गीय रमेश लमोरिया की पांचवी पुण्य तिथि पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्ड्रेला में  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण,सीएचसी प्रभारी डॉ योगेश जाखड़,डॉ.अशोक नूनीया,डॉ. प्रदीप शर्मा,डॉ. सुधीर गोठवाल,डॉ नवीनदत्त जोशी,डॉ. नवनीत मील,महेंद्र सिंह लमोरिया,चरण सिंह पूनिया ने किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि रक्तदान भी पुण्य से कम नही,युवाओं को रक्तदान कर गर्व महसूश करना चाहिए की उनकी ओर से किए रक्तदान किसी का जीवन बचाया जाएगा।रक्तदान का महत्व बताते हुए युवाओं को जागरुक किया।

शिविर आयोजक पंकज लमोरिया व पीयूष लमोरिया ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 150 से अधिक युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर दुर्घटनाओं में घायल लोगों का जीवन बचाने के लिए नेक कार्य किया है।बीडीके अस्पताल झुझुनूं की ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. नवनीत मील की अगुवाई में श्यामसुंदर गोयल,मुरलीधर कुमावत,नरेश कुमार व संदीप पूनिया ने रक्त एकत्र किया।

महेन्द्र सिंह लमारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

 

इस मौके पर इस्लाम खान तंवर,दीपेश चौधरी,अयूब सोलंकी,मनोज सैनी,खादिम राही,विनोद सिंघल,रजनीश बोला,विनोद खीचड़,अमित जोशी,अनिल नेहरा,विनोद चंदेलिया,मोहम्मद फारुक खान,इमरान खान,अनूप पूनिया, फिरोज मणियार,पीयूष लमोरिया,पवन नाथ योगी,विनय लमोरिया, शुभम शर्मा,अमित चाहर,आशीष जाखड़ा,सक्षम डाबड़ी,देवेंद्र सिंह शेखावत, अमित सिलायच,मनोज सिंघल आदि मौजूद थे।

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-