July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया मण्ड्रेला 74 वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया मण्ड्रेला 74 वां गणतंत्र दिवस

Mandrela celebrated 74th Republic Day with enthusiasm
Mandrella celebrated 74th Republic Day with enthusiasm

 

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस

मण्ड्रेला.कस्बे में 74 वां गणपंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिसके तहत सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम हुआ कार्यालोय में राष्ट्रध्वज फहराया गया व राष्ट्रगान के साथ देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

उप तहसील में नायाब तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा,ग्राम पंचायत पर ध्वजारोहण सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत व ग्राम विकास अधिकारी पवन गढवाल ने किया एवं सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस कि बधाई दी।

ग्राम पंचायत तिगियास में सरपंच मुन्नी देवी,सेठ महादेव लाल रूंगटा आर्दश विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य विधान कोठारी ,एमटीएम पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक विशाल जोशी ने जीएच मेमोरियल सैकंडरी स्कूल में मोहम्मद अय्युब सोलंकी ने चंचल अहिल्या उमरावती महिला महाविद्यालय में निदेशक हरिसिंह बिजारणिया ने लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य इंद्राज मीणा,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य अनुज लमोरिया ने सन् साइन कॉलेज में निदेशक जयकरण बसेरा ने लाठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्याालय में प्रधानाध्यापक विनोद गेट ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदरामपुरा में प्रधानाध्यापक अमरचंद कानोडिया ने मंडेलिया फिलिंग स्टेशन पर नफीस मंडेलिया ने जीडी किसान कॉलेज में हरीसिंह व रोहिताश चौधरी ने .ध्वजारोहण किया तथा सभी संस्थाओं में कार्यक्रम के अन्त में गणतंत्र दिवस के पर्व पर मिठाई वितरित की।

वही पुलिस थाना मण्ड्रेला में थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जरने ध्वजारोहण किया एवं पुलिस के जवानों की ओर से सलामी दी गई।

कोठारी शिक्षण संस्थान में निदेशक राजेश कोठारी ने स्कूल परिसर में 51 फीट उच्चे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए गया विद्यार्थियों ने कस्बे में रैली निकाली।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-