July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

हिंदू नव वर्ष पर भगवामय हुआ मण्ड्रेला कस्बा

Mandrella town turned saffron on Hindu New Year

हिंदू नव वर्ष पर भगवामय हुआ मण्ड्रेला कस्बा

Mandrella town turned saffron on Hindu New Year

 

सर्व हिंदू समाज ने निकाली भगवा रैली

हिंदू नव वर्ष पर भगवामय हुआ मण्ड्रेला कस्बा
सर्व हिंदू समाज ने निकाली भगवा रैली
सर्व हिंदू समाज ने निकाली भगवा रैली जगह जगह रैली का स्वागत

रैली के साथ भगवान राम,भारत माता की झांकियां

मण्ड्रेला.कस्बे में बुधवार शाम को भारतीय नव वर्ष के स्वागत में सर्व हिंदू समाज ने हिन्दू जागरण मंच,आरआरएस व श्री राम सेवा समिति मण्ड्रेला की अगुवाई में भगवा रैली निकाली।

रैली के समय सपूर्ण कस्बे में जहा से रैली निकली वही जगह भगवामय हो गई।कस्बे में रैली का जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर व मुख्य बाजार सहित रैली के सम्पूर्ण रास्ते मे भगवा पताकाओं से सजाया गया था।

रैली में भगवान राम,भारत माता,हनुमानजी की झांकी,पांच डीजे सहित घोड़ी ऊंट नृत्य आकर्षण का केंद्र था।कार्यकर्ताओं ने बताया कि रैली श्री बाल राम रामलीला परिषद के प्रागण से शुरू होकर होली चौक,मुख्य बाजार,पुराना बस सटेंड,नया बस स्टेंड होते हुए कस्बे के विभिन्न वार्डो से होती हुई शीतला चौक एवं राम मंदिर से रामलीला प्रागण में समाप्त होगई।

रैली का जगह जगह हुआ फूलों से स्वागत,करवाया जलपान

मुख्य बाजार में राम सेवा समिति सहित अन्य हिंदू सगठनों व व्यपारियों ने,पुराना बस स्टैंड पर व्यपारियो ने माधव कॉलोनी स्थित बाबा हड्डियांनाथ की बगीची में श्री बाल लच्छीराम श्रेणी ने,शीतला चौक में कुमावत समाज सहित कई जगह रैली का पुष्प वर्षा एवं शीतल पय पीलाकर स्वागत किया।इसके साथ ही रैली के स्वागत में मुख्य रास्तों पर रैली के स्वागत में तौरण द्वार लगाए गए थे।रैली के आगे युवा देश भक्ति गानों पर नाचते गाते चल रहे थे।रास्ते में आई बरसात भी सनातनियों का जोश कम नही कर पाई।इस मौके पर पुलिस प्रशासन थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में मुस्तेद रहा।

मण्ड्रेला कस्बे में निकली रैली में कस्बे के युवाओं के साथ ही जिला मुख्यालय झुंझुनूं सहित पिलानी,चिडावा, मलसीसर, अलसीसर,लालपुर,नालवा दिलावरपुरा,लाम्बा,घुमनसर,बाजला,डाबड़ी धीरसिंह,रघुवीरपुरा,महती की ढाणी,तिगियास,ढंढारिया,बजावा सुरों का,सैनीपुरा,मनफरा,जाखड़ा,जखोड़ा,ककड़ेऊ कलां ककड़ेऊ खुर्द सहित चूरू जिले के साखण, नेशल,खबरपुरा,बुढ़ाबास,नोरंगपुरा,सुलखानिया,ठिमाऊ छोटी ठिमाऊ बड़ी आदि गांवों के सैकड़ों युवाओं मौजूद थे।

वीडियो यहा देखें पसंद आए तो
plz share,like,comment and subscribe my channel

👇👇👇👇👇👇👇

 

 

हिंदू समाज,हिन्दू जागरण मंच,आरआरएस , श्री राम सेवा समिति मण्ड्रेला

————————————————Thank You For visit——————————————————-