July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

हिन्दू नव वर्ष पर 22 मार्च को मण्ड्रेला में निकलने वाली भगवा बाइक रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर

हिन्दू नव वर्ष पर 22 मार्च को मण्ड्रेला में निकलने वाली भगवा बाइक रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर

Preparations in full swing for the saffron bike rally to be held in Mandrella on March 22 on Hindu New Year

Preparations in full swing for the saffron bike rally to be held in Mandrella on March 22 on Hindu New Year

 

रैली का भव्य व सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का गांवों में सम्पर्क

हिन्दू नव वर्ष पर 22 मार्च को मण्ड्रेला में निकलने वाली भगवा बाइक रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर

रैली का भव्य व सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का गांवों में सम्पर्क

मण्ड्रेला कस्बे में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा स्थापना के उपलक्ष्य पर 22 मार्च को विशाल भगवा मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगी।इसको लेकर हिन्दू जागरण मंच,आरएसएस व श्री राम सेवा समिति मण्ड्रेला के सदस्यों ने बैठक कर तैयारी शुरू कर दी है।

सर्व हिन्दू समाज के युवा रैली को भव्य बनाने के लिए गांव गांव जाकर सम्पर्क कर लोगो को न्योता दे रहे है।

इसी के तहत गुरुवार को युवाओं ने मलसीसर,तिगियास,रघुवीरपूरा,महती की ढाणी,लालपुर,नालवा, लाम्बा सहित अन्य गांवों में सम्पर्क कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया।
युवाओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में विशाल भगवा रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस बार 22 मार्च को अन्य वर्षों की तुलना में भव्य रैली निकाली जा रही है जिसमे जिले के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर कस्बे में समस्त हिन्दू संगठनों की ओर से भगवा रैली में जगह-जगह पुष्पवर्षा होगी।

भगवा बाइक रैली 22 मार्च बुधवार को शाम 2 बजे मंड्रेला के रामबास स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी जो की होली चौक,मुख्य बाजार,गुमान पार्क,नया बस स्टैंड,माधव कॉलनी,पुराना बस स्टैंड व शीतला चौक होते हुए शाम करीब 7 बजे रामलीला मैदान पहुंचेगी।इस शोभायात्रा में विशाल रामदरबार,भारत माता एवं संतो की झांकिया,भव्य डीजे साउंड,पंजाबी ढ़ोल एवं ऊंट घोड़ी नृत्य विशेष आकर्षक का केंद्र होंगे।

 

रैली का भव्य व सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का गांवों में सम्पर्क

मण्ड्रेला कस्बे में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा स्थापना के उपलक्ष्य पर 22 मार्च को विशाल भगवा मोटर साईकिल रैली निकाली जाएगी।इसको लेकर हिन्दू जागरण मंच,आरएसएस व श्री राम सेवा समिति मण्ड्रेला के सदस्यों ने बैठक कर तैयारी शुरू कर दी है।

सर्व हिन्दू समाज के युवा रैली को भव्य बनाने के लिए गांव गांव जाकर सम्पर्क कर लोगो को न्योता दे रहे है।

इसी के तहत गुरुवार को युवाओं ने मलसीसर,तिगियास,रघुवीरपूरा,महती की ढाणी,लालपुर,नालवा, लाम्बा सहित अन्य गांवों में सम्पर्क कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण दिया।

 

 

झुंझुनू शहर में जोरावर गढ़ जन कल्याण संस्था मैं बालाजी महाराज की सवामणी प्रसाद का आयोजन किया गया सवामणी प्रसाद का कार्यक्रम 9 कन्याओं को भोजन करवाकर प्रारंभ किया गया इसी मौके पर साथ ही 22 मार्च को भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष में #मंड्रेला में होने वाली विशाल भगवा रैली का पोस्टर विमोचन कर सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस रैली को सफल बनाने का निवेदन और आमंत्रण दिया गया इस मौके पर के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे।
जुनून जोरावर गढ़ पोस्टर विमोचन में पीले चावल लेकर पहुंचे मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह  शेखावत, कर्नल हेम सिंह  मंड्रेला,  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह तोलियासर, विक्रम सिंह उदावस, आसू सिंह डाबड़ी धीरसिंह, सज्जन सिंह डाबड़ी धीर सिंह, सरदार सिंह , शायर सिंह कालीपहाड़ी, गजेंद्र सिंह  सुल्ताना, रमाकांत पुरोहित, बंटी सेन, राजपूत छात्रावास के वार्डन सरवन सिंह शेखावत, विक्रम नीमड, राजू भाटी, कुलदीप कस्वा, पब्जी स्वामी आदि लोग मौजूद रहे।।

 

 

भगवा बाइक रैली 22 मार्च बुधवार को शाम 2 बजे मंड्रेला के रामबास स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी जो की होली चौक,मुख्य बाजार,गुमान पार्क,नया बस स्टैंड,माधव कॉलनी,पुराना बस स्टैंड व शीतला चौक होते हुए शाम करीब 7 बजे रामलीला मैदान पहुंचेगी।इस शोभायात्रा में विशाल रामदरबार,भारत माता एवं संतो की झांकिया,भव्य डीजे साउंड,पंजाबी ढ़ोल एवं ऊंट घोड़ी नृत्य विशेष आकर्षक का केंद्र होंगे।

————————————————Thank You For visit——————————————————-