July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

10पैरा (स्पेशल फोर्स) के 47 वें स्थापना दिवस पर,वीरांगनाओं का किया सम्मान

10पैरा (स्पेशल फोर्स) के 47 वें स्थापना दिवस पर,वीरांगनाओं का किया सम्मान

Heroines honored on 47th Foundation Day of 10 Para (Special Force)

Heroines honored on 47th Foundation Day of 10 Para (Special Force)
Heroines honored on 47th Foundation Day of 10 Para (Special Force)

 

मण्ड्रेला.कस्बे में 10पैरा (स्पेशल फोर्स) के 47 वें स्थापना दिवस पर रविवार को आयोजित हुए स्नेह मिलन समारोह में गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं का सम्मान किया गया।ठाकूर स्व.स्योलालसिंह,ठा. स्व.जगतसिंह शेखावत के गढ़ के पास आयोजित समारोह के मुख्यअतिथि कर्नल जे.के.शर्मा (युद्ध सेवा मेडल) दिल्ली निवासी थे।

अध्यक्षता वीर चक्र विजेता नायक निहाल सिंह ने की।

विशिष्टअतिथि जयनारायण विवि के पूर्व कुलपति कर्नल डॉ. लोकेशसिंह शेखावत,कर्नल बी.एस. भाटी बीकानेर,कर्नल बी के. शक्तावत उदयपुर,कर्नल पूर्ण सिंह राठौड़ जयपूर थे।

सेनि. कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने मॉ भवानी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलीत कर और अमर शहीदों को श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

पूर्व सैनिको ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की यादें ताजा की।वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

समारोह के अतिथियों ने विरांगना मरूधर कंवर,संतोष देवी,भनवर कंवर व सुमन देवी एवं अलंकरण प्राप्त गौरव सैनानि हवलदार निहालसिंह,हवलदार सुलतान खान सेना मेडल,अमरसिंह एवं कर्नल हेमसिंह शेखावत का सम्मान किया गया। इस मोके सरपंच प्रतीनिधी समाज सैवी चिरंजी लाल जांगिड़,विरेन्द्रसिंह शेखावत,उपेन्द्रसिंह शेखावत,डॉ. बीके शर्मा,मुकूटसिंह शेखावत,जाफर गौरी,वैध राजेन्द्र शर्मा,मेजर सुबेसिंह गुडग़ांव सहित गांव के गणमान्य लोगों एवं 10 पैरा के देश के कई राज्यों से पूर्व अधिकारी एवं सैनिकों सहित वर्तमान में 10 पैरा फोर्स की कंमाण्डों फोर्स के जवानों ने समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विरेन्द्रसिंह निर्वाण ने किया।सम्मेलन के साथ ही स्थापना दिवस के उपलक्ष में मोहता आयुर्वेद ट्रस्ट बीकानेर के सौजन्य से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिसमें न्यूरो थैरेपी हेल्थ सेन्टर बीकानेर एवं दीपक क्लिनिक मण्ड्रेला के डॉक्टर ने मरिजों को नि:शुल्क उपचार किया।

पुरानी यादे

मण्ड्रेला.कस्बे में 10पैरा (स्पेशल फोर्स) के 47 वें स्थापना दिवस पर रविवार को आयोजित हुए स्नेह मिलन समारोह में गौरव सैनानियों एवं विरांगनाओं का सम्मान किया गया।ठाकूर स्व.स्योलालसिंह,ठा. स्व.जगतसिंह शेखावत के गढ़ के पास आयोजित समारोह के मुख्यअतिथि कर्नल जे.के.शर्मा (युद्ध सेवा मेडल) दिल्ली निवासी थे।

अध्यक्षता वीर चक्र विजेता नायक निहाल सिंह ने की।

विशिष्टअतिथि जयनारायण विवि के पूर्व कुलपति कर्नल डॉ. लोकेशसिंह शेखावत,कर्नल बी.एस. भाटी बीकानेर,कर्नल बी के. शक्तावत उदयपुर,कर्नल पूर्ण सिंह राठौड़ जयपूर थे।

सेनि. कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने मॉ भवानी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलीत कर और अमर शहीदों को श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

पूर्व सैनिको ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की यादें ताजा की।वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

समारोह के अतिथियों ने विरांगना मरूधर कंवर,संतोष देवी,भनवर कंवर व सुमन देवी एवं अलंकरण प्राप्त गौरव सैनानि हवलदार निहालसिंह,हवलदार सुलतान खान सेना मेडल,अमरसिंह एवं कर्नल हेमसिंह शेखावत का सम्मान किया गया। इस मोके सरपंच प्रतीनिधी समाज सैवी चिरंजी लाल जांगिड़,विरेन्द्रसिंह शेखावत,उपेन्द्रसिंह शेखावत,डॉ. बीके शर्मा,मुकूटसिंह शेखावत,जाफर गौरी,वैध राजेन्द्र शर्मा,मेजर सुबेसिंह गुडग़ांव सहित गांव के गणमान्य लोगों एवं 10 पैरा के देश के कई राज्यों से पूर्व अधिकारी एवं सैनिकों सहित वर्तमान में 10 पैरा फोर्स की कंमाण्डों फोर्स के जवानों ने समारोह में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विरेन्द्रसिंह निर्वाण ने किया।सम्मेलन के साथ ही स्थापना दिवस के उपलक्ष में मोहता आयुर्वेद ट्रस्ट बीकानेर के सौजन्य से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिसमें न्यूरो थैरेपी हेल्थ सेन्टर बीकानेर एवं दीपक क्लिनिक मण्ड्रेला के डॉक्टर ने मरिजों को नि:शुल्क उपचार किया।

सेनि. कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने मॉ भवानी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलीत कर और अमर शहीदों को श्रद्धांजली देकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

पूर्व सैनिको ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की यादें ताजा की।वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-