July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba

Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba

176 घी के दीयों से हुई बाबा की महाआरती,मनाया बावलिया बाबा का जन्मोत्सव

176 घी के दीयों से हुई बाबा की महाआरती,मनाया बावलिया बाबा का जन्मोत्सव

Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba
Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba
Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba

 

परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा के 176 वे जन्मोत्सव पर  विशाल भजन संध्या, दीप उत्सव नृत्य नाटिका, देर रात तक घी के हलवे, बड़े और सुसवा का भोग प्रसाद बांटा गया

जन-जन की आस्था के प्रतीक परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा के 176 वे जन्मोत्सव की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं बाबा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
।।जय हो परमहँस पण्डित जी महाराज की।।

176 घी के दीयों से हुई बाबा की महाआरती,मनाया बावलिया बाबा का जन्मोत्सव

विशाल भजन संध्या, दीप उत्सव नृत्य नाटिका, देर रात तक घी के हलवे, बड़े और सुसवा का भोग प्रसाद बांटा गया

चिड़ावा शिव नगरी शेखावाटी की जन-जन आस्था के प्रतीक बिड़ला के वरदाता श्री परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया गया। जिसको लेकर बाबा की साधना स्थली चौरसिया मंदिर में श्री बावलिया बाबा जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम हुए। सुबह दस बजे से देर रात तक घी के हलवे, बड़े और सुसवा का भोग प्रसाद बांटा गया। शाम को 6:15 बजे बाबा की  176 घी के दीपक से महाआरती की गई तथा 11 किलो हलवे के केक का बाबा को भोग लगाया गया। महाआरती में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने बाबा की आरती में हिस्सा लेकर मन्नतें मांगी। त्रि 8:00  से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें शेखावाटी के उभरते कलाकार प्रेम शर्मा लक्ष्मणगढ़

वरदान म्यूजिकल ग्रुप भिवानी के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देंगे हिसार की नृत्य नाटिका एक से एक प्रस्तुतियां माता काली, भोले नाथ अघोरी, हनुमान जी, राधे कृष्ण जी की झांकियां,नृत्य नाटिका मंडली द्वारा माता काली, भोलेनाथ अघोरी, हनुमान जी, राधे-कृष्ण जी की झांकियां दिखाई गई।जिसमें कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। बाबा के मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में अरुण कुमार भगेरिया, नथमल हलवाई, हरिराम किठानिया, कैलाश फतेहपुरिया, अशोक मोदी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, दिनेश दाधीच, रजनीश राव, रामवतार गोयल, भादर मोदी, सुशील गोयल, राजकुमार खरातिका, महेश मोदी ने सहयोग दिया। इस मौके पर अनुज भगेरिया, सुशील गोयल, विक्रम शर्मा, अनूप भगेरिया, संजय फतेहपुरियां, मुकेश हलवाई, विक्रम जांगिड़, पार्षद प्रेम भगेरिया, रामकिशन केडिया, संजय दाधीच, रामचंद्र शर्मा, उधर, बावलिया बाबा की समाधि स्थल गुगोजी मंदिर परिसर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए। यहां बाल कल्याण समिति झुंझुनूं की सदस्य मनीषा केडिया, सत्यनारायण, कमल मंड्रेलिया,

रुण कुमार भगेरिया पूर्व पार्षद समाजसेवी नथमल हलवाई हरिराम किठानिया ,कैलाश फहतेपुरिया अशोक मोदी भाजपा नेता राजेश दहिया, दिनेश दाधीच ,रजनीश राव है
वही सहयोग के रूप में रामअवतार गोयल भादर मोदी , सुसील गोयल , राजकुमार खरातिका , महेश मोदी

ने लड्डू के प्रसाद का भोग लगाया। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

श्री बावलिया बाबा जन्म उत्सव समिति के अनुज भगेरिया, मुकेश हलवाई ने बताया कि बाबा के जन्म उत्सव पर सुबह 10:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक घी के हलवे ,गरम बड़े ,सुसवा का भोग प्रसाद वितरण किया

 

Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba
Mahaarti of Baba was done with 176 ghee lamps, celebrated the birth anniversary of Bavaliya Baba

जन्मस्थली बुगाला में मनाया अवतरण दिवस

पण्डित गणेशनारायण बावलिया बाबा का 176 वां जन्मोत्सव शुक्रवार को बुगाला स्थित उनकी पैतृक हवेली में मनाया गया। पुजारी गोपालदास व कपिल कुमावत ने बताया कि इस दौरान हवेली में सामूहिक गणेश चालीसा का पाठ किया गया व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। जोधपुर की पूजा सोनी द्वारा बनाई गई बाबा की आकर्षक पेंटिंग म्यूजियम में सजाई गई। झुंझुनूं के अशोक कुमार सोनी के नेतृत्व में 176 दीए जलाकर आरती की गई। उधर मन्दिर में केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया गया। बाबा की प्रतिमा की आकर्षक सजावट की गई।डीजे पर बजने वाले भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। इस दौरान पंस सदस्य ओपी बुगालिया, कैलाशचन्द्र शर्मा,ओमप्रकाश सोनी,राहुल,आलोक सोनी,धर्मेन्द्र सोनी, महेंद्र कुमार शर्मा, रामस्वरूप केडिया, आशीष, जले सिंह बुगालिया, सुरेंद्र जांगिड़, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-