July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

19th district level revenue sports competition started with colorful program

19th district level revenue sports competition started with colorful program

19 वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू

19th district level revenue sports competition started with colorful program

19 वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू

19th district level revenue sports competition started with colorful program
19th district level revenue sports competition started with colorful program

 

19 वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू

10 टीमें ले रही भाग

झुंझुनूं  जिला स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 19वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को उद्घाटन  हुआ।

प्रतियोगिता में जिले के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा थे।

अध्यक्षता कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने की ।

विशिष्ट अतिथि सीईओ जवाहर चौधरी समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार थे।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय टीमों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई ।

कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रतियोगियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक चलेगी। कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 9 उपखंड कार्यालयों एवं जिला कलक्ट्रेट टीम शामिल है।उन्होंने बताया कि 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 2017 में सूरजगढ़ में किया गया था। कोविड-19 एवं चुनाव के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार इन खेलों का आयोजन झुंझुनू की मेजबानी में किया जा रहा है । इस बार 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रस्साकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल (स्मैशिंग /शूटिंग), शतरंज (अंतर्राष्ट्रीय पद्धति), कैरम, बैडमिंटन (सिंगल्स/ डबल) टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस (सिंगल) और फुटबॉल के खेलों का आयोजन किया जाएगा ।

प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 9 उपखंड कार्यालयों एवं जिला कलेक्ट्रेट कि टीम शामिल हैं इस बार 850 अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें रहे है ।

उद्घाटन मैच में खेतड़ी बनाम चिड़ावा में रस्साकसी की रोमांचक प्रतियोगिता हुई जिसमें खेतड़ी की टीम विजेता रही ।

कार्यक्रम में जेबी शाह गल्र्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

 

कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा, सत्यवीर एवं मूलचंद झाझडि़या ने किया।

 

पहले दिन यह टीमें रही विजेता

रस्साकशी : नवलगढ़, खेतड़ी, बुहाना व सूरजगढ़ विजेता रही। वहीं महिला रस्साकशी में नवलगढ़ की टीम विजेता

बास्केटबॉल: सूरजगढ़, नवलगढ़, कलक्ट्रेट व मंडावा की टीम विजेता

फुटबॉल: मंडावा, कलक्ट्रेट, चिड़ावा विजेता रही

कबड्डी : कलक्ट्रेट, खेतड़ी, व बुहाना विजेता

वॉलीबॉल (स्मैशिंग) : बुहाना, झुंझुनूं, खेतड़ी व नवलगढ़ की टीमें विजेता

 

आज होगा इन खेलों का आयोजन

शनिवार को एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो एवं इंडोर गेम्स के अंतर्गत शतरंज (अंतरराष्ट्रीय पद्धति), कैरम, बैडमिंटन (सिंगल्स/ डबल) टेबल टेनिस का आयोजन किया जाएगा।

 

19th district level revenue sports competition started with colorful program
19th district level revenue sports competition started with colorful program

 

झुंझुनूं  जिला स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 19वीं जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को उद्घाटन  हुआ।

प्रतियोगिता में जिले के राजस्व अधिकारी व कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा थे।

अध्यक्षता कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने की ।

विशिष्ट अतिथि सीईओ जवाहर चौधरी समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार थे।

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया।

कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय टीमों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई ।

कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्रतियोगियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक चलेगी। कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 9 उपखंड कार्यालयों एवं जिला कलक्ट्रेट टीम शामिल है।उन्होंने बताया कि 18वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 2017 में सूरजगढ़ में किया गया था। कोविड-19 एवं चुनाव के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार इन खेलों का आयोजन झुंझुनू की मेजबानी में किया जा रहा है । इस बार 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रस्साकशी, कबड्डी, वॉलीबॉल (स्मैशिंग /शूटिंग), शतरंज (अंतर्राष्ट्रीय पद्धति), कैरम, बैडमिंटन (सिंगल्स/ डबल) टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस (सिंगल) और फुटबॉल के खेलों का आयोजन किया जाएगा ।

प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें 9 उपखंड कार्यालयों एवं जिला कलेक्ट्रेट कि टीम शामिल हैं इस बार 850 अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लें रहे है ।

उद्घाटन मैच में खेतड़ी बनाम चिड़ावा में रस्साकसी की रोमांचक प्रतियोगिता हुई जिसमें खेतड़ी की टीम विजेता रही ।

कार्यक्रम में जेबी शाह गल्र्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।

 

कार्यक्रम का संचालन भावना शर्मा, सत्यवीर एवं मूलचंद झाझडि़या ने किया।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-