July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Police arrested a young man (Munnabhai) giving general knowledge test instead of friend in senior teacher competitive examination

Police arrested a young man (Munnabhai) giving general knowledge test instead of friend in senior teacher competitive examination

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर देते पकड़ा गया युवक’ दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, पूछताछ जारी।

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा की पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर देते पकड़ा गया युवक’ दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, पूछताछ जारी।

Police arrested a young man (Munnabhai) giving general knowledge test instead of friend in senior teacher competitive examination

Police arrested a young man (Munnabhai) giving general knowledge test instead of friend in senior teacher competitive examination
Police arrested a young man (Munnabhai) giving general knowledge test instead of friend in senior teacher competitive examination

 

पहली पारी में 18137 में से 12903 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में झुंझुनूं   में एक युवक (मुन्नाभाई) को दोस्त की जगह सामान्य ज्ञान की परीक्षा देते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकडा गया युवक संदीप चूरू जिले के सिद्धमुख थाना के धांगड़ा गांव का रहने वाला है।पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह देगड़ा ने बताया कि सीओ सिटी शंकरलाल छाबा के सुपरविजन में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान कोतवाली पुलिस व उप प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली।इस दौरान पहली पारी में तीन नंबर रोड़ के पास शिव कॉलोनी में स्थित सुन्दरम विद्या विहार स्कूल झुंझुनूं स्थित परीक्षा केंद्र में जांच की गई तो वहां मलसीसर उपखंड के चैनपुरा गांव के अजय कुमार मीणा पुत्र श्रवणकुमार मीणा की जगह चूरू जिले के सिद्धमुख थानाक्षेत्र के गांव धांगड़ा का संदीप कुमार जाट परीक्षा दे रहा था। उससे जब आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र मांगा गया तो उसने अजय कुमार के ही पेश किए। लेकिन फोटो व अन्य दस्तावेजों के मिलान पर वह पकड़ा गया। वह पहली पारी में ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा दे रहा था। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि कहीं इस नेटवर्क में अन्य लोग तो शामिल नहीं हैं। इस संबंध में सुंदरम विद्या विहार की प्रधानाचार्य व केंद्राधीक्षक राजबाला ने संदीप पुत्र किशनलाल जाट के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच एएसपी तेजपालसिंह कर रहे हैं। एएसपी तेजपालसिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संदीप कुमार जाट व अजय कुमार मीणा दोनों दोस्त हैं। दोनों साथ पढ़े हुए होने के कारण दोनों ने यह योजना बनाई। इसके बाद वह यहां पर परीक्षा देने आया।पुलिस अधिक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी किसी नकल माफिया  या गिरोह से मिला हुआ या नही इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के दोस्त अजय को पकड़ने के एक टीम को उसके गांव भेज दिया गया है।

 

पहली पारी में 18137 में से 12903 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में गुरुवार को परीक्षार्थियों ने उत्साह से पर्चा हल किया। एडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि पहली पारी में 18137 में से 12903 अभ्यर्थी मौजूद रहे। दूसरी पारी में 12886 अभ्यर्थियों में से 9078 अभ्यर्थी मौजूद रहे। कुल 31023 में से 21981 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा दी। दोनों पारियों को मिलाकर 70.85 फ़ीसदी ने परीक्षा दी।

 

 आरोपी संदीप ग्रुप बी में सामान्य ज्ञान की परीक्षा दे रहा था।
इस दौरान कोतवाली पुलिस व डिप्टी प्रभारी सुरेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर संदीप की जांच की। पूछताछ करने पर संदीप घबरा गया। आईडी प्रूफ मांगा तो अपने दोस्त अजय कुमार का आधार कार्ड व वोटर आईडी दिखाया। उसके बाद अलग कमरे ले जाकर पुछताछ की युवक ने सच उगल दिया।
आरोपी शहर के तीन नंबर रोड़ के पास शिव कॉलोनी में स्थित सुन्दरम विद्या विहार स्कूल में परीक्षा दे रहा था। इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य व केन्द्राधीक्षक राजबाला सैनी ने संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस अधिक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि आरोपी किसी नकल माफिया  या गिरोह से मिला हुआ या नही इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के दोस्त अजय को पकड़ने के एक टीम को उसके गांव भेज दिया गया है।
आरोपी का दोस्त अजय कुमार पुत्र श्रवण कुमार झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव का रहने वाला है। दोनों का किसी नकल माफिया या गिरोह के संपर्क में है या नहीं यह अजय की गिरफ्तार के बाद ही पता चल पाएगा। मामले की जांच एएसपी तेजपाल लांबा कर रहे है।

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-