July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Case of gang rape including forced marriage registered, police presented the girl in court

 वार्ड छह निवासी एक युवती ने दहेज में नगद व वाहन नही देने पर पड़ताडित करने का मामला दर्ज करवाया

A girl resident of Ward 6 got a case registered for investigation for not giving cash and vehicle in dowry.

A girl resident of Ward 6 got a case registered for investigation for not giving cash and vehicle in dowry.

A girl resident of Ward 6 got a case registered for investigation for not giving cash and vehicle in dowry.

 

A girl resident of Ward 6 got a case registered for investigation for not giving cash and vehicle in dowry.  वार्ड छह निवासी एक युवती ने दहेज में नगद व वाहन नही देने पर पड़ताडित करने का मामला दर्ज करवाया

वार्ड छह निवासी एक युवती ने दहेज में नगद व वाहन नही देने पर पड़ताडित करने का मामला दर्ज करवाया

मण्‍ड्रेला कस्बे निवासी एक युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज में नगद राशि सहित वाहन नही देने पर पड़ताडित करने का मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि कस्बे के वार्ड छह निवासी आसमा (22) ने रिपोर्ट दी कि उसकी सितंबर 2022 में वार्ड 32 मोहल्‍ला काजीवाडा झुंझुनूं निवासी आदिल पुत्र हासम फुलका के साथ मुस्लिम रिती रिवाज मे सम्पन्न हुई थी।

शादी मे उसके पिता व परिवार वालो ने अपनी हैसीयत से भी अधिक दान दहेज दिया था।

शादी वाले दिन से ही उसके सुसराल पक्ष से पति आदिल सुसर हासन फुलका सास दौलत बानो ननद आसमीन,नसरीन,फरीदा व ननद आसमीन का लडाका अनीस उसे कम दान दहेज लाने बाबत ताने देते हुए खाना भी नही दिया।

उन्होंने कहा की जब तक उन्हें एक लाख पचास हजार रुपए व एक वाहन नही दिया जाएगा तब तक तुम्हे खाना भी नही देगे।

दुसरे दिन उठते ही मेरे सुसराल पक्ष के उक्त लोगों ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की।

जिसकी सूचना उसने पीहर पक्ष वालो को दी तो उसे घर ले आए।पांच दिन बाद समाजिक फैसला कर उसे फिर ससुराल भेज दिया गया।

कुछ समय बाद ही सभी फिर मुझे डराने धमकाने लगे व दहेज की मांग पूरी नही करने पर महाराष्‍ट ले जाकर देह व्यापार इलाके में बेच देने की बात कही।

उक्त बात पीहर पक्ष में बताने के बाद वह फिर से उसे ले आए तब से वह अपने पिता के घर ही है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नही करने पर मोबाइल पर तीन तलाक बोल दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-