July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Accused absconding for a year in gang rape case arrested

सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Accused absconding for a year in gang rape case arrested

Accused absconding for a year in gang rape case arrested

Accused absconding for a year in gang rape case arrested

 

सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार Accused absconding for a year in gang rape case arrested 

सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना चिड़ावा की कार्यवाही सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गया बापर्दा गिरफ्तार बापर्दा गिरफ्तार आरोपी – राजेश उर्फ कालू निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलां जिला झुन्झुनू प्रकरण में दुसरे आरोपी विनय निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलां जिला झुन्झुनू को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

पुलिस थाना चिड़ावा की कार्यवाही सामुहिक दुष्कर्म के मामले में एक वर्ष से फरार आरोपी को किया गया बापर्दा गिरफ्तार
बापर्दा गिरफ्तार आरोपी – राजेश उर्फ कालू निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलां जिला झुन्झुनू
प्रकरण में दुसरे आरोपी विनय निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलां जिला झुन्झुनू को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

01 साल से फरार चल रहे सामुहिक दुष्कर्म के आरोपी को किया गया बापर्दा गिरफ्तार

श्री राजर्षि राज आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ आरपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में 100 दिवसीय कार्ययोजना मे आदतन, टॉप-10, फरार, ईनामी एंव वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे कार्यवाही हेतू विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये सामुहिक दुष्कर्म के मामले में 01 साल से फरार चल रहे आरोपी राजेश उर्फ कालू को दिनांक 06.03.2024 को बापर्दा गिरफतार किया गया।

घटना विवरण- दिनांक 26.02.2023 को परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि आरोपी विनय यादव व कालू के खिलाफ कार्यवाही करना चाहती है, आरोपी विनय यादव व कालू ने पीडिता से रेप और मारपीट की। दिनांक 26 फरवरी 2023 को करीब 01.00 बजे घटना घटीत हुई। आरोपी विनय यादव रायपुर (झुन्झुनूं) गाँव का है ईत्यादी रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 107/23 दिनांक 26.02.2023 धारा 376डी, 323 भादस थाना चिडावा पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान वृताधिकारी वृत चिड़ावा द्वारा आरम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही दौराने अनुसंधान वृताधिकारी वृत चिड़ावा द्वारा पीडित पक्ष से तफतीश की गई। पीडिता मेडिकल मुआयना करवाया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर नामजद आरोपी विनय यादव से पुछताछ कि गई तथा मुल्जिम विनय यादव के खिलाफ जुर्म धारा 376डी, 323 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 10.04.2023 को गिरफ्तार किया बाद अनुसंधान पेश न्यायालय कर न्यायीक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा प्रकरण हाजा मे नामजद आरोपी राजेश उर्फ कालू की तलाश करवाई गई जो बावजूद तलाश के दस्तयाब नही होने पर माननीय न्यायालय से धारा 37 पुलिस एक्ट के तहत वारण्ट जारी करवाया गया है। प्रकरण हाजा मे मुल्जिम विनय यादव के खिलाफ चालानी आदेश प्राप्त किये गये व आरोपी राजेश उर्फ कालू के खिलाफ धारा 173(8) दप्रस में अनुसंधान जारी रखा गया।

गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 साल से फरार चले रहे मुल्जिम राजेश उर्फ कालू को रायपुर अहीरान से दिनांक 06.03.24 को डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ बार्पदा गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम घटना के बाद से फरार चल रहा है। जिसको आज दिनांक 07.03.24 को पेश न्यायालय किया जावेगा। मुल्जिम राजेश उर्फ कालू से अनुसंधान जारी है।

गठित टीम-

1 श्री शिवरतन गोदारा आर. पी. एस. वृताधिकरी, वृत चिडावा।

2 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री प्रहलाद सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा।

3 श्री प्रताप एचसी 2571 वृत कार्यालय चिड़ावा।

4 श्री सत्यवीर सिंह एचसी 2520 वृत कार्यालय चिड़ावा।।

5 श्री रणवीर सिंह कानि 1189 वृत कार्यालय चिड़ावा।।

6 श्री राजेन्द्र शर्मा कानि 728 पुलिस थाना चिड़ावा।

विशेष योगदान – श्री प्रहलाद सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा का अहम योगदान रहा।

पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपी- विनय यादव पुत्र श्री वीरेन्द्र सिहें, जाति अहीर, उम्र 19

साल, निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलों जिला झुन्झुनू राज०।

बापर्दा गिरफ्तार शुदा आरोपी राजेश उर्फ कालू पुत्र श्री सुनिल कुमार, जाति अहीर, उम्र 20 साल निवासी ढाणी रायपुर अहीरान पुलिस थाना पचेरी कलों जिला झुन्झुनू राज०।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-