July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Accused of arresting innocent woman on Jhunjhunu police, submitted a memorandum demanding the release of Superintendent of Police

Accused of arresting innocent woman on Jhunjhunu police, submitted a memorandum demanding the release of Superintendent of Police

Accused of arresting innocent woman on Jhunjhunu police, submitted a memorandum demanding the release of Superintendent of Police

झुंझुनूं पुलिस पर निर्दोष महिला को गिरफ्तार करने का आरोप,पुलिस अधीक्षक के रिहाई की मांग कर दिया ज्ञापन

Accused of arresting innocent woman on Jhunjhunu police, submitted a memorandum demanding the release of Superintendent of Police

 

झुंझुनूं पुलिस पर निर्दोष महिला को गिरफ्तार करने का आरोप,पुलिस अधीक्षक के रिहाई की मांग कर दिया ज्ञापन

जिला मुख्यालय पर एक निर्दोष महिला मंज़ू देवी को पुलिस ने बिना जांच किये गिरफ्तार करने की शिकायत ले परिजन पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर रिहाई की मांग की है भाजपा नेता शिव कुमार जेवरिया पिलानी विधानसभा ने बताया कि झुंझुनूं के वी एस स्कूल झुंझुनूं के पास अफ़साना जोहड़ निवासी मंजू देवी को पुलिस ने बिना जांच किए निर्दोष होने के बावजूद गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया।

सोमवार को परिजनों के संग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निर्दोष महिला के खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज मामले को खारिज कर रिहा करने की मांग की।

जेवरिया ने बताया कि उक्त महिला के खिलाफ FIR no. 229/2023 कोतवाली पुलिस थाना झुंझुनूं में दर्ज है।

पीड़ित महिला जिला कारागृह झुंझुनूं में बंद है।

शिव कुमार जेवरिया पिलानी विधानसभा ने बताया कि अनुसूचित सांसी समाज की महिला मंजू देवी साँसी बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखती है वह मजदूरी पेशा और मांग कर आपने तीन बच्चों और विकलांग पति का बड़ी मुश्किल से पेट भरती है। चार मई की सुबह रोती हुई चार वर्ष की लड़की मिली झुंझुनूं kvs school झुंझुनूं के पास अफ़साना जोहड़ की रहने वाली महिला लड़की को पानी पिलाया चुप करवाया और उनके माता-पिता की तलाश करने पूरे दिन घूमती रही..फिर शाम 4 बजे पुलिस की गाड़ी को हाथ देकर उस महिला ने रुकवाया पुलिस ने बिना जांच किए ही मुल्जिम बना दिया पीड़ित परिवार बहुत परेशान हैं पूरा समाज न्याय की माँग कर रहा है पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं से crpc 169 की रिहाई की माँग की है…पुलिस अधीक्षक से माँग रिहाई की पूरे समाज को लेकर की है मैं व्यक्तिगत पूरे समाज के साथ हु उनको न्याय दिलवाने के लिए पीड़ित महिला के परिवार के साथ हु….

शिव कुमार जेवरिया भाजपा विधानसभा क्षेत्र पिलानी

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-