July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

विदेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर बजावा सुरों का के युवक से छह लाख हड़पने का आरोप

विदेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर बजावा सुरों का के युवक से छह लाख हड़पने का आरोप

Accused of extorting six lakhs from a young man of playing tunes on the pretext of getting a job abroad

Accused of extorting six lakhs from a young man of playing tunes on the pretext of getting a job abroad

 

विदेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर बजावा सुरों का के युवक से छह लाख हड़पने का आरोप Accused of extorting six lakhs from a young man of playing tunes on the pretext of getting a job abroad news

विदेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर छह लाख हड़पने का आरोप

मण्‍ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव बजावा सुरों का निवासी एक युवक ने भोजासर के एक व्यक्ति पर विदेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर छह लाख रु हड़पने का मामला इस्तगासे के जरिये पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि गांव बजावा सुरों का निवासी विकास कुमार पुत्र मनोहरलाल (19) मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह मण्‍ड्रेला कस्बे में रहकर पढ़ाई कर रहा था व नोकरी की तलाश में था।

अक्सर वह जानकारों को विदेश सहित देश मे नोकरी लगवाने की बात कहता रहता था।किसी ने गांव भोजासर पुलिस थाना मण्‍डावा निवासी विजय कुमार जाट को उसके घर का पता बता दिया।सितम्‍बर 2022 मे आरोपित युवक पीड़ित के घर आया और उसे विदेश में अच्छी नोकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे छह लाख रुपए ले लिए।आरोपित में उसे फर्जी बीजा के जरिये अरब देश दुबई भेज दिया जहा उसकी ओर से बताई कोई कम्पनी नही मिली तो पीड़ित ने आरोपित युवक को फोन किया तो उसने पीड़ित से कहा कि अब तुम स्‍वयं वहा कुछ भी करो मेरा काम नही है।

कुछ दिन विदेश में भटकने के बाद वह स्वम् के खर्चे से वापस भारत आया तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया।

पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

 

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-