July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Rajasthan Police

Accused of grabbing three lakh rupees in the name of getting engaged in Rajasthan Police

Accused of grabbing three lakh rupees in the name of getting engaged in Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस में लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप

राजस्थान पुलिस में लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप

Rajasthan Police
Accused of grabbing three lakh rupees in the name of getting engaged in Rajasthan Police

 

राजस्थान पुलिस में लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप Accused of grabbing three lakh rupees in the name of getting engaged in Rajasthan Police

राजस्थान पुलिस में लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का आरोप

मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव आलमपुरा के एक युवक ने राजस्थान पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि गांव आलमपुरा निवासी जोगेंद्र सिंह राजपूत (26) ने इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दी कि वह राजस्थान पुलिस मे सिपाई भर्ती की तैयारी की थी।

उस दौरान गांव भैसावताकला निवासी उसके रिश्तेदार संदिप सिह से सीकर जिले के गांव यालसर (लक्ष्मणगढ) निवासी फौजी समुद्रसिह पुत्र किशनसिंह से बात हुई कि वह पैसे लेकर राजस्थान पुलिस में भर्ती करवाता है।

इस सबंध में उनकी मोबाइल पर बात हुई एवं उसने छह लाख रुपए में पुलिस में भर्ती करवाने की बात कही।

उसने तीन लाख भर्ती से पहले व तीन लाख बाद में लेने की बात कह पीड़ित के कागजातों की फोटो कॉपी ले ली।

आरोपित व्यक्ति ने पीड़ित को अपने व अपने भाई सुन्दरपाल का खाता नम्बर दे दिया पीड़ित ने अलग अलग समय पर दोनो भाइयों के खाते में तीन लाख रुपए डाल दिए।राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पीड़ित का चयन नही होने पर आरोपित व्यक्ति से बात करने पर उसने पैसे लोटा देने की बात कही।काफी बार फोन करने पर वह हर बार बहाना बनाकर टाल मटोल कर देता था।आखिर में उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया।

आरोपित व्यक्ति ने उसके रिश्तेदार संदीप से भी तीन लाख रुपए हड़प लिए।

समुद्रात सिह  संदिप के ताऊजी कमलसिंह के पास पिलानी आया तथा सदिप को भर्ती करवाने के लिए उसके कागजात लिये। और पीड़ित को फोन करके  मण्डेला आया और पीड़ित के कागजातों की फोटो कॉपी ले ली।पीड़ित को कहा कि 600000/- छल लाख रुपये) लगेग जिसमें से 300000 पहले  देने होंगे तथा 300000/- भर्ती होने के बाद में देने होगे उसने साथी को मुलाजिम के भाई सुन्दरपाल व अपना स्वया का कटिग किया हुआ खाली चैक न. 178344 दिया व कहा  इसमें मुलफिम के खाते की सारी डिटेल है। मुलाजिम व सुदरपाल के फोन थे,  व खाता न पीड़ित को दिये पीड़ित ने आरोपित की बातों में आकर

दिनांक 9/6/22 को 100000/- समुद्रसिह के खातों में डाल दिये

दिनांक 10/6/22 को 50,000/- समुद्रसिंह के खाते में डाल दिये।

12/6/22 को भी समुद्रसिंह के खाते में 50000/- डाल दिये

13/6/22 को 50000/- सुन्‍द्रपाल  के खाते में डाल दिये

15/6/22 को 30000/- समुद्रासिह  के खाते में डाल दिये

इस प्रकार प्रार्थी ने कुल 300000/- आरोपित  समुद्रसिह व उसके भाई सुन्‍द्रपाल के खाते  में डाल दिए

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Rajasthan Police

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-