July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

After offering puja, saplings were planted in Gowali, a unique initiative for environmental protection.

पूजा अर्चना कर गोवली मे किया पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

पूजा अर्चना कर गोवली मे किया पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

After offering puja, saplings were planted in Gowali, a unique initiative for environmental protection.

 

पूजा अर्चना कर गोवली मे किया पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल

मण्ड्रेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदनगढ़ के गांव गोवली में हरिराम बाबा मंदिर व जांगिड़ गेस्ट हाउस परिसर में समाजसेवी विजेंद्र डूडी की अध्यक्षता में पौधरोपण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान थे।

ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल करते हुए पौधों को देवतुल्य मानते हुए पंडित राम निवास शर्मा की अगुवाई में पूजा अर्चना के बाद मंत्रोच्चारण के साथ पौधरोपण किया।

प्रताप मान, दानदाता विजेंद्र जांगिड़ व बशेसर सुंदरिया की अगुवाई में ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी जयसिंह झाझड़िया,शारीरिक शिक्षक सुशील बेनीवाल,राम सिंह धत्तरवाल व कवि शिक्षक मदन सिंह बारहठ थे।

गांव के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रंगलाल मान, विजेंद्र जांगिड़, प्रताप मान, महेंद्र खीचड, बलवंत सिंह खीचड, प्रेमसिंह सुंदरिया, महावीर सिंह जांगिड़, नरेंद्र सुंदरिया, रूपेश खीचड व सूरज मान (भारू) ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधें लगाने का संकल्प लिया।पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी गेस्ट हाउस प्रभारी प्रताप मान ने ली।

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-