July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Awakening in Balaji temple today, life consecration tomorrow

Awakening in Balaji temple today, life consecration tomorrow

बालाजी मंदिर में जागरण आज प्राण प्रतिष्ठा कल

बालाजी मंदिर में जागरण आज प्राण प्रतिष्ठा कल

Awakening in Balaji temple today, life consecration tomorrow

 

Awakening in Balaji temple today, life consecration tomorrow  बालाजी मंदिर में जागरण आज प्राण प्रतिष्ठा कल 

बालाजी मंदिर में जागरण आज प्राण प्रतिष्ठा कल
मूर्ति अनावरण पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

मण्ड्रेला कस्बे के राजगढ़ रोड़ स्थित नवनिर्मित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर में भव्य मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन बुधवार की सुबह किया जाएगा इस मौके पर डॉ.डीवी नेहरा हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. नेहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के संचालक डॉ. सत्यवीर नेहरा ने बताया की 20 फरवरी को डॉ.डीवी नेहरा हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर स्थित नवनिर्मित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर परिसर में रात्री को विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमे लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जावेगी तथा 21 फरवरी को सुबह 10:15 से मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजन होगा।डॉ.सत्यवीर नेहरा ने बताया की इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जावेगा।

 

की मंड्रेला के राजगढ़ रोड़ स्थित डॉ. नेहरा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा नवनिर्मित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर से आज दोपहर दो बजे से भव्य कलश यात्रा एवं भगवान रूपी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण करवाया जावेगा।
आचार्य कुलदीप शास्त्री(मनफरा) और डॉ. सत्यवीर नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रा 2 बजे राजगढ़ रोड़ नवनिर्मित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर से प्रारंभ होगी जोकि नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टेंड,मुख्य बाजार होते हुए श्री राम मन्दिर की परिक्रमा करते हुए होली चौक, गुमान पार्क होते हुए वापस मंदिर स्थल पहुचकर संपन्न होगी।

अतः सभी ग्रामवासियों से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-