July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

दो वाहनों में टक्कर बड़ा हादसा टला,लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज

दो वाहनों में टक्कर बड़ा हादसा टला,लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज

Big accident averted in two vehicles, case of negligent driving registered

Big accident averted in two vehicles, case of negligent driving registered

 

दो वाहनों में टक्कर बड़ा हादसा टला,लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
मण्ड्रेला थाना क्षेत्र के गांव धत्तरवाला के पास गुरुवार की देर रात्रि को दो वाहनों में टक्कर हो गई।गनीमत रही एक वाहन का समय पर ब्रेक लग गए वरना हो जाता बड़ा हादसा।

थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि कस्बा निवासी एजाज पुत्र यूसुफ सैयद ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार की देर रात्रि को वह गांव बुहाना से मण्ड्रेला आ रहा था।

रास्ते मे गांव धत्तरवाला के पास एक बिना नम्बर का वाहन जिसके आगे पीछे गाटर लगी हुई थी उसका चालक तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ ला रहा था।

उसे देखकर पीड़ित ने अपने वाहन का डिपर दिया लेकिन वह उसी गति व लापरवाही से वाहन चलाता आ रहा था।तेज गति से आता देखकर पीड़ित ने वाहन को सडक से निचे उतार लिया।

पर दूसरे वाहन चालक ने तेज गति व लापरवाही से टक्कर मारी जिससे मेरे वाहन का आगे का टायर फट गया और मेरा वाहन असंतुलित होकर 11 हजार की बिजली ट्रांसफार्मर की तरफ जाने लगा तो पीड़ित की सुझ बुझ से वाहन को संतुलित करते हुए ट्रांसफार्मर को बचाया और गाडी ट्रांसफार्मर के पास जाकर रूक गई।

दूसरे वाहन चालक मौके से वाहन को भगाकर ले जाने ले की कोशिश की पाए उसके वाहन का भी टायर फट जाने पर उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पुलिस ने दोनो वाहनों को जप्त कर लिया।शुक्रवार की देर शाम एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

Big accident averted in two vehicles, case of negligent driving registered

https://youtu.be/mrXE_C6hua4

 

#मंड्रेला #Mandrella #मंड्रेलापुलिसथाना
#mandrellapulis #मंड्रेलासमाचार #मंड्रेलाथाना_क्षेत्र
#LatestNews #HindiSamachar #Jhunjhunu #Mandrella #Mandrellanews

plz #share,like,#comment and #subscribe my #channel

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-